Jammu Kashmir Election: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए बुधवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. याननी, जम्मू कश्मीर के सात जिलों में आज 18 सितंबर को चुनाव है. 10 वर्षों के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है.
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 सीटों पर आज 19 सितंबर, 2024 बुधवार को वोट डाले जाएंगे. सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. दशक भर बाद मतदान हो रहा है. पहले चरण के लिए हो रहे चुनाव में 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों हिस्सा ले रहे हैं. इनके भाग्य का फैसला आज 23 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. बता दें, अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किये जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा.
Also Read : गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच बचकर भागने की कोशिश में सेना के हाथों मारा गया आतंकी, देखें वीडियो
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम
जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 सीटों पर चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ), जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई बलों को सुरक्षा इंतजाम में लगाया गया है. कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलग्राम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव गुलाम अहमद मीर डूरू से तीसरी बार, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू दमहाल हाजीपोरा से चुनाव लड़ रहीं हैं. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सरताज मदनी (देवसर) तथा अब्दुल रहमान वीरी (शांगस-अनंतनाग) भी प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़े
प्रथम चरण के चुनाव में वोटर | 23,27,580 |
पुरुष मतदाता | 11,76,462 |
महिला मतदाता | 11,51,058 |
थर्ड जेंडर वोटर | 60 (लगभग) |
युवा मतदाता (18 & 19 Year) | 1.23 लाख |
दिव्यांग वोटर | 28,309 |
बुजुर्ग मतदाता(85 वर्ष से अधिक) | 15,774 |
मतदान केंद्र (शहरी क्षेत्र) | 302 |
मतदान केंद्र (ग्रामीण क्षेत्र) | 2,974 |
लेबनान में बड़ा धमाका, पेजर्स ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, हिजबुल्लाह के हजारों सदस्य घायल