Monsoon Session of Parliament: राज्यसभा में फिर सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन के बीच झड़प हो गयी. जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के बोलने के लहजे पर ही सवाल खड़े करते हुए उन्हें टोक दिया. इस पर धनखड़ भड़क गए.
Monsoon Session of Parliament: राज्यसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन इससे पहले की कार्यवाही आगे बढ़ती, जया बच्चन को लेकर बवाल हो गया. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के नाम को लेकर राज्यसभा में हंगामा हो गया. राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया. इस बात पर जया बच्चन ने आपत्ति जताई. चेयरमैन को सीधे कह दिया कि आपकी टोन सही नहीं है. जया की इस टिप्पणी पर धनखड़ भी भड़क गए. पलटवार करते हुए कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. आप सेलिब्रिटी हैं. इस पर विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि ये सीनियर मेंबर हैं संसद की. आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं? इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं. मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है. इसके बाद विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और सदन से वॉकआउट कर गए.
जया बच्चन ने कहा कि मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई. हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं. हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है. अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना रहा कि घनश्याम तिवारी ने बार-बार सदन में विपक्ष के नेता का खुलेआम अपमान किया है. आज कहा गया कि घनश्याम तिवारी सभापति (राज्यसभा के सभापति) से मिलने आए और मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ की. हमने मांग की है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आसन से जो कहा है, उसे सदन में भी कहा जाना चाहिए. वह (राज्यसभा अध्यक्ष) बार-बार मुझे रोकते रहे, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन विपक्ष के नेता का अनादर किया गया है. इधर, उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भाजपा ने उनका साथ दिया. भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा में सत्ताधारी पार्टी के नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा,'पूरा देश आपके साथ है. आपके साथ जो व्यवहार हुआ है, वो गैरजिम्मेदाराना है.
ये भी पढ़ें : बुजुर्गों को क्रेडिट कार्ड नहीं मिलने पर रेणुका चौधरी ने सुनाई खरीखोटी, बोलीं-60 साल के ऊपर के लोग कोई बोझ नहीं है
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.