Jaat Box Office Collection Day 2: सन्नी देओल की फिल्म शुक्रवार को रिलीज करने के बजाय एक दिन पहले गुरुवार को रिलीज किया गया और मेकर्स का ये फैसला सही निकला. महावीर जयंती की छुट्टियों का असर फिल्म की कमाई में सकारात्मक तौर पर पड़ा. सनी देओल की मास मसाला एंटरटेनर जाट 10 अप्रैल को थिएटर्स में आयी है. फिल्म ने आते ही ओपनिंग डे पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है. छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद जाट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
जाट आज अपने दूसरे दिन के लिए थिएटर्स में बिजनेस कर रही है और आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
#Jaat picked up momentum with each passing hour – exceeding industry expectations that had pegged its Thursday opening at around ₹ 7 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2025
Released on a Thursday to coincide with the partial #MahavirJayanti holiday, #Jaat recorded low advance bookings – primarily because ticket… pic.twitter.com/C9TQK47NGm
दूसरे दिन की कमाई पर डालें नजर
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, जाट ने पहले दिन इंडिया में 9.62 करोड़ रुपये कमाए. तो वहीं सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन की कमाई पर नजर डालें तो ये 10.30 बजे तक 7 करोड़ रुपये हो चुका है. इसके साथ ही टोटल कलेक्शन 16.62 करोड़ रुपये हो चुका है जो कि फाइनल नहीं हैं. अभी इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है.
इसे भी पढ़ें
- दिल्ली में बीजेपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम; AAP को लगा झटका, 177 नियुक्तियां रद्द
- ग्रहों के राजा सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेंगे, सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
फिल्म की कमाई में होगा इजाफा?
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म को गुरुवार को महावीर जयंती का फायदा मिला. शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होगा.
उन्होंने इसकी वजह बैशाखी वीकेंड को बताते हुए लिखा कि फिल्म को शनिवार और रविवार को तगड़ा फायदा हो सकता है. साथ ही, उन्होंने बताया कि सोमवार को अंबेडकर जयंती का भी फिल्म की कमाई पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.
जाट के बारे में
जाट को साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है. फिल्म में सनी देओल लीड में हैं और फिल्म विनीत कुमार सिंह-रणदीप हुड्डा नेगेटिव किरदार निभाते दिखे हैं. रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन ने भी 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.