Bihar Train: बिहार की राजधानी पटना से जयनगर पहुंचा अब सिर्फ पांच घंटे पहुंचना आश्चर्य नहीं होगा. बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन जयनगर से पटना के बीच समस्तीपुर होते हुए चलाई जायेगी. हालांकि, अभी इस ट्रेन के समय सारणी की विधिवत घोषणा रेलवे की ओर से करना बाकी है. यह ट्रेन फिलहाल 5.30 घंटे में पटना का सफर तय करेगी. संभावित समय सारणी में यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे रवाना चलेगी.
समस्तीपुर 7.25 बजे पहुंचेगी. जबकि पटना स्टेशन के पहुंचने का समय करीब 10.30 बजे निर्धारित किया है. वहीं, वापसी में संभावित समय सारणी में पटना से यह ट्रेन शाम में 6.05 में खुलेगी. इसके ट्रेन के परिचालन से यात्रा सुखद होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दोनों दिशाओं में यहां रूकेगी ट्रेन
पटना और जयनगर के बीच दोनों दिशाओं में यह मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी व मोकामा स्टेशन पर रूकेगी. हालांकि, अभी इस ट्रेन के समय सारणी की विधिवत घोषणा रेलवे की ओर से करना बाकी है. शनिवार को जयनगर से और शुक्रवार को पटना से यह ट्रेन नहीं चलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नमो भारत की रैक पूर्व मध्य रेलवे को मिल चुकी है. जल्द ही संबंधित स्टेशन को पहुंच जायेगी.
इसे भी पढ़ें
- पवन-शालिनी की जोड़ी ने मचाया धमाल; व्यूज की बारिश, फैंस ने बोला ‘सुपरहिट सॉन्ग’
- 2 करोड़ बार देखा जा चुका है भाेजपुरी का यह गाना; खेसारी और काजल का जबरदस्त डांस
- बिहार में अटूट प्रेम ने कराया यह काम, मां और भाई के सामने प्रेमी ने प्रेमिका की भर दी मांग, मचा बबाल
- सियालदह मंडल में मातृभूमि लोकल ट्रेनों के 03 महिला डिब्बों में अब पुरुष यात्री भी कर सकेंगे यात्रा
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
स्वदेशी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन
नमो भारत ट्रेन एक आधुनिक, स्वदेशी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. इसे कम दूरी 100-350 किमी वाले इंटरसिटी और उपनगरीय रूट के लिए डिजाइन किया गया है. नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होते हैं. जिनमें एक हजार से ज्यादा यात्रियों के बैठने की क्षमता है.
इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. पटना से जयनगर के बीच अभी अन्य ट्रेनों में 6-7 घंटे का समय लगता है. इस ट्रेन में मेट्रो जैसी सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक सफर प्रदान करती है.