31.2 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025
- Advertisment -

इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

Israel Houthi War: इजरायल ने यमन की राजधानी सना में हूती नेताओं को निशाना बनाकर हवाई हमला किया. इस हमले में प्रधानमंत्री और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

Israel Houthi War: इजरायल ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक व्यापक हवाई हमला किया है. इस हमले में हूती संगठन के शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेताओं को नुकसान पहुंचाने की जानकारी सामने आई है. इजरायली चैनल KAN ने यमन के मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा कि इस हमले में हूती प्रधानमंत्री गालिब अल-रहावी और कई वरिष्ठ अधिकारी मारे गए. इजरायली मीडिया ने इसे यमन में हूतियों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया.

यह हमला उस समय किया गया जब संगठन के शीर्ष नेता अब्दुल मलिक अल-हूती का राष्ट्रीय भाषण प्रसारित हो रहा था. सबसे पहले इस हमले की जानकारी हूती संचालित अल मसीरा टीवी ने दी, इसके बाद इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज और IDF ने भी हमले की पुष्टि की. हालांकि, हमले के सटीक लक्ष्यों का खुलासा नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें-कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

अपार्टमेंट में ठहरे नेताओं को बनाया गया निशाना

यमन के अल-जम्हूरिया चैनल के अनुसार, प्रधानमंत्री अल-रहावी और उनके कई सहयोगी एक अपार्टमेंट में मौजूद थे, तभी हमला हुआ. इजरायल के चैनल 12 ने बताया कि इस हमले में हूती रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अल-अथिफी और सेना प्रमुख मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-गमारी के मारे जाने की संभावना है.

तीनों नेताओं की मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. इजरायली मीडिया ने भी कहा कि इन नेताओं की वर्तमान स्थिति अज्ञात है. सऊदी अखबार अल-हदथ ने बताया कि इजरायली वायु सेना ने सना में उन भवनों को निशाना बनाया, जहां वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

अल-हूती के भाषण के लिए इकठ्ठा हुए अधिकारी

इजरायली मीडिया रिपोर्ट में अज्ञात सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इजरायल की खुफिया एजेंसियों को पता चला कि रक्षा मंत्री और करीब 10 अन्य हूती मंत्री सना के बाहर अब्दुल मलिक अल-हूती का भाषण सुनने के लिए इकट्ठा हो रहे थे. इसके बाद इजरायली वायु सेना ने उस बैठक को निशाना बनाकर हमला किया. अल-रहावी हूतियों के कब्जे वाले यमन के प्रधानमंत्री थे, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली थी.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी तियानजिन पहुंचे, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से स्वागत

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
56 %
2kmh
88 %
Sun
33 °
Mon
35 °
Tue
36 °
Wed
34 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -