Israel Houthi War: इजरायल ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक व्यापक हवाई हमला किया है. इस हमले में हूती संगठन के शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेताओं को नुकसान पहुंचाने की जानकारी सामने आई है. इजरायली चैनल KAN ने यमन के मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा कि इस हमले में हूती प्रधानमंत्री गालिब अल-रहावी और कई वरिष्ठ अधिकारी मारे गए. इजरायली मीडिया ने इसे यमन में हूतियों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया.
यह हमला उस समय किया गया जब संगठन के शीर्ष नेता अब्दुल मलिक अल-हूती का राष्ट्रीय भाषण प्रसारित हो रहा था. सबसे पहले इस हमले की जानकारी हूती संचालित अल मसीरा टीवी ने दी, इसके बाद इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज और IDF ने भी हमले की पुष्टि की. हालांकि, हमले के सटीक लक्ष्यों का खुलासा नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें-कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू
अपार्टमेंट में ठहरे नेताओं को बनाया गया निशाना
यमन के अल-जम्हूरिया चैनल के अनुसार, प्रधानमंत्री अल-रहावी और उनके कई सहयोगी एक अपार्टमेंट में मौजूद थे, तभी हमला हुआ. इजरायल के चैनल 12 ने बताया कि इस हमले में हूती रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अल-अथिफी और सेना प्रमुख मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-गमारी के मारे जाने की संभावना है.
तीनों नेताओं की मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. इजरायली मीडिया ने भी कहा कि इन नेताओं की वर्तमान स्थिति अज्ञात है. सऊदी अखबार अल-हदथ ने बताया कि इजरायली वायु सेना ने सना में उन भवनों को निशाना बनाया, जहां वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
अल-हूती के भाषण के लिए इकठ्ठा हुए अधिकारी
इजरायली मीडिया रिपोर्ट में अज्ञात सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इजरायल की खुफिया एजेंसियों को पता चला कि रक्षा मंत्री और करीब 10 अन्य हूती मंत्री सना के बाहर अब्दुल मलिक अल-हूती का भाषण सुनने के लिए इकट्ठा हो रहे थे. इसके बाद इजरायली वायु सेना ने उस बैठक को निशाना बनाकर हमला किया. अल-रहावी हूतियों के कब्जे वाले यमन के प्रधानमंत्री थे, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली थी.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी तियानजिन पहुंचे, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से स्वागत