31.7 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

IPS Y Puran Kumar Case : सुसाइड नोट से हड़कंप, DGP समेत 10 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

IPS Y Puran Kumar Case : हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत ने पूरे पुलिस विभाग को हिला दिया है. आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने DGP शत्रुजीत कपूर समेत 10 अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और हाल ही में सुनारिया में पदस्थ थे. इस घटना के बाद सरकार और प्रशासनिक हलकों में उथल-पुथल मच गई है.

- Advertisement -

IPS Y Puran Kumar Case : हरियाणा पुलिस में हड़कंप मच गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर सहित दस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने और SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

सुसाइड नोट से उठा तूफान

पूरन कुमार द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम दर्ज हैं.
नोट में उन्होंने लिखा कि उन्हें लंबे समय से मानसिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा था.
2001 बैच के अधिकारी रहे पूरन कुमार का हाल ही में रोहतक रेंज से सुनारिया तबादला हुआ था.
वे अनुसूचित जाति समुदाय से थे और साथियों द्वारा अपमान और दबाव झेलने की बातें सामने आई हैं.

हरियाणा DGP पर गहराया संकट

एफआईआर के बाद हरियाणा सरकार भी सक्रिय हो गई है.
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईपीएस आलोक मित्तल को मीटिंग के लिए बुलाया है.
अफसरों के बीच चर्चा है कि DGP शत्रुजीत कपूर की कुर्सी अब खतरे में है और आलोक मित्तल को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.

पत्नी IAS अमनीत बोलीं — “यह खुदकुशी नहीं, सुनियोजित साजिश है”

विदेश दौरे से लौटने के बाद आईएएस अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दी.
उन्होंने कहा कि उनके पति को व्यवस्थित रूप से मानसिक रूप से तोड़ा गया.
“मेरे पति ने जातिगत अपमान और भेदभाव झेला. उन्हें मजबूर किया गया कि वे अपनी जान दे दें,” उन्होंने कहा.

किनके नाम एफआईआर में आए

एफआईआर में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया और आठ अन्य पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

राजनीतिक हलकों में हलचल, जांच की मांग तेज

पूरन कुमार की मौत के बाद प्रशासनिक हलकों में असंतोष फैल गया है.
दलित संगठनों और विपक्षी दलों ने इस घटना को सिस्टमेटिक भेदभाव का उदाहरण बताते हुए CBI जांच की मांग की है.
मामले ने अब राज्य की राजनीति को भी हिला दिया है, और सरकार पर कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
55 %
2.8kmh
2 %
Mon
26 °
Tue
31 °
Wed
31 °
Thu
32 °
Fri
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here