आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
खेल

IPL 2025 postponed: आईपीएल 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बीसीसीआई ने जारी किया आधिकारिक बयान

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

IPL 2025 postponed: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का सीधा असर अब देश के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 पर पड़ा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज, शुक्रवार 9 मई को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की है.

बोर्ड ने इस अप्रत्याशित और कठिन निर्णय का कारण देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति को बताया है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह कदम उठाया है.

हाल के दिनों में, जम्मू, पठानकोट और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है. इन घटनाओं ने पहले से ही तनावपूर्ण माहौल को और अधिक गंभीर बना दिया था. इस बढ़ते तनाव का सीधा प्रभाव आईपीएल के मौजूदा मैचों पर भी पड़ा.

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा महत्वपूर्ण मुकाबला गुरुवार रात सुरक्षा कारणों और ब्लैकआउट के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया.

टूर्नामेंट, जो कि अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका था और जिसका फाइनल मुकाबला 25 मई को निर्धारित था, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद गंभीर अनिश्चितता के बादल में घिर गया. मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को तुरंत परिसर खाली करने के लिए कहा गया, जबकि दोनों टीमों को सुरक्षा के साथ उनके होटलों में वापस भेज दिया गया.

पंजाब किंग्स ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर मैच रद्द होने की पुष्टि करते हुए एक संक्षिप्त संदेश साझा किया. घटना के बाद, स्टेडियम से बाहर निकलते हुए प्रशंसकों को ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए सुना गया, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला मुकाबला भी स्थगित

आज, 9 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला मुकाबला भी स्थगित कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, 18 मई को होने वाला लीग चरण का अंतिम मैच और उसके बाद 20, 21 और 23 मई को क्रमशः खेले जाने वाले क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 मुकाबले भी अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह भी संभव नहीं हो पाएगा.

लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “यह उचित नहीं लगता कि जब हमारा देश युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा हो, तब क्रिकेट जैसे आयोजन चलते रहें.”

आईपीएल 2025 में अब तक कुल 74 निर्धारित लीग मैचों में से 58 मैच सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके थे. शेष 12 लीग मुकाबले, तीन क्वालिफायर और बहुप्रतीक्षित फाइनल मैच का भविष्य अब अधर में लटका हुआ है. इन शेष मैचों का आयोजन कब और कहाँ किया जाएगा, इस बारे में बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. फिलहाल, सभी की निगाहें बीसीसीआई के अगले निर्णय पर टिकी हुई हैं.

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

  • गुजरात टाइटंस: 11 मैच, 8 जीत, 16 अंक, +0.793 नेट रन रेट (पहला स्थान)
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 11 मैच, 8 जीत, 16 अंक, +0.482 नेट रन रेट (दूसरा स्थान)
  • पंजाब किंग्स: 12 मैच, 7 जीत, 16 अंक, +0.376 नेट रन रेट (तीसरा स्थान)
  • मुंबई इंडियंस: 11 मैच, 7 जीत, 14 अंक, +1.156 नेट रन रेट (चौथा स्थान)
  • दिल्ली कैपिटल्स: 12 मैच, 6 जीत, 14 अंक (पांचवां स्थान)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: 12 मैच, 5 जीत, 11 अंक (छठा स्थान)
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: 11 मैच, 5 जीत, 10 अंक (सातवां स्थान)
  • सनराइजर्स हैदराबाद: 11 मैच, 3 जीत, 7 अंक (आठवां स्थान)
  • राजस्थान रॉयल्स: 12 मैच, 3 जीत, 6 अंक, बेहतर नेट रन रेट (नौवां स्थान)
  • चेन्नई सुपर किंग्स: 12 मैच, 3 जीत, 6 अंक (दसवां स्थान)

आईपीएल 2025 के बचे शेड्यूल

59मई 9, शुक्रवारलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुशाम 7:30 बजेलखनऊ
60मई 10, शनिवारसनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सशाम 7:30 बजेहैदराबाद
61मई 11, रविवारपंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंसदोपहर 3:30 बजेअहमदाबाद
62मई 11, रविवारदिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंसशाम 7:30 बजेदिल्ली
63मई 12, सोमवारचेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्सशाम 7:30 बजेचेन्नई
64मई 13, मंगलवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबादशाम 7:30 बजेबेंगलुरु
65मई 14, बुधवारगुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्सशाम 7:30 बजेअहमदाबाद
66मई 15, गुरुवारमुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्सशाम 7:30 बजेमुंबई
67मई 16, शुक्रवारराजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्सशाम 7:30 बजेजयपुर
68मई 17, शनिवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सशाम 7:30 बजेबेंगलुरु
69मई 18, रविवारगुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्सदोपहर 3:30 बजेअहमदाबाद
70मई 18, रविवारलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबादशाम 7:30 बजेलखनऊ
71मई 20, मंगलवारक्वालीफायर 1शाम 7:30 बजेहैदराबाद
72मई 21, बुधवारएलिमिनेटरशाम 7:30 बजेहैदराबाद
73मई 23, शुक्रवारक्वालीफायर 2शाम 7:30 बजेकोलकाता
74मई 25, रविवारफाइनलशाम 7:30 बजेकोलकाता

इसे भी पढ़ें-

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें