आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
टेक्नोलॉजी

iphone यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगा Android वाला एक बेहतरीन फीचर, जानें कैसे काम करेगा

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

iphone यूजर्स के लिए खुशखबरी है. एंड्रॉयड का एक बेहतरीन फीचर अब आइफोन यूजर्स को मिलेगा. ये फीचर Google ने आइफोन यूजर्स के लिए ले आई है. आइए जानते हैं कि यह क्या फीचर है और कैसे काम करता है.

iphone यूजर्स ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि उन्हें भी एंड्रॉयड का फीचर उनके फोन में मिलेगा. लेकिन, Google ने एड्रॉयड का एक बेहतरीन फीचर आइफोन(iphone) यूजर्स के लिए ले आई है. यह उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल, iPhone के कुछ फीचर्स Android में नहीं मिलते और Android के कुछ फीचर्स के लिए iPhone यूजर्स तरसते हैं. अब कम से कम एक फीचर के लिए ऐसा नहीं होगा. Google ने एड्रॉयड के जिस फीचर को आइफोन के लिए लायी है, उसकी मदद से उनके लिए स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज को इंटरनेट पर सर्च करना आसान होगा.

इसे भी पढ़ें

भागलपुर सिटी में इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, PM कार्यक्रम के चलते जान लें ट्रैफिक व्यवस्था

यह लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर है, जो अब आईफोन में भी मिलेगा

गूगल ने एड्रॉयड के जिस फीचर को आईफोन के लिए लाई है, वह लेंस स्क्रीन-सर्चिंग फीचर है. गूगल ने इसको रोलआउट कर दिया है. यह फीचर गूगल क्रॉम और गूगल सर्च ऐप में स्क्रीन पर दिखाई देने लगी है. एड्रॉयड यूजर्स की तरह अब आइफोन यूजर्स को किसी भी चीज को सर्च करने की सुविधा मिलेगी.

जानें, किस तरह करता है काम

यह एंड्रॉयड के ‘सर्किल टू सर्च’ की तरह काम करता है. इसमें यूजर्स ड्रॉइंग, हाइलाइटिंग या गूगल लेंस पर टैप कर स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज की जानकारी इंटरनेट से ले सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपको किसी सेलिब्रिटी के हाथ में कोई बैग नजर आया है. आप इस पर सर्किल या टैप कर इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं. इस फीचर में गूगल इससे जुड़ी रेलिवेंट जानकारी आपके सामने रखती है और आप फॉलो-अप प्रश्न भी पूछ सकते हैं.

आईफोन पर ऐसे करेगा काम

  • आइफोन(iphone) यूजर्स को इस फीचर यूज करने के लिए क्रॉम या गूगल सर्च ऐप में थ्री-डॉट मेनू पर टैप करना होगा.
  • यहां सर्च स्क्रीन विद गूगल लेंस ऑप्शन नजर आएगा.
  • एड्रेस बार में ही लेंस आइकन उपलब्ध हो जाएगा.
  • इस आइकन पर टैप कर चीजों के बारे में जानकारी ली जा सकेगी.
  • इस हफ्ते पूरी दुनिया के आईफोन यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट होना शुरू हुआ है.
  • यूज करने के लिए क्रॉम और गूगल सर्च ऐप को अपडेट जरूर कर लें.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें