Bhagalpur News : भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विधि व्यवस्था की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाये.
जिलाधिकारी ने कहा कि BNSS की धारा 126 और 135 के अंतर्गत थानावार बॉन्ड डाउन की कार्रवाई पूरी हो. अवैध हथियारों की जप्ती की जाए.
पिछले 10 वर्षों के चार्जशीटर, संप्रदायिक और जाति विवाद से जुड़े अपराधियों की सूची तैयार कर कार्रवाई की जाए.
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और थाना अध्यक्षों को चुनावी सभा स्थलों का निरीक्षण कर उनकी क्षमता का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया, ताकि राजनीतिक दलों की मांग के अनुसार स्थल उपलब्ध कराया जा सके.
अन्य महत्वपूर्ण तैयारियां-
सीएपीएफ आवासन स्थलों का निरीक्षण, शौचालय और पेयजल की स्थिति का आकलन.
मतदान केंद्रों की टैगिंग की सूची पहले से तैयार.
मतदान केंद्रों की वालनरेब्लिटी और क्रिटिकलिटी की मैपिंग.
ईवीएम डिस्पैच सेंटर और वाहन पार्किंग स्थलों का चयन.
फ्लैग मार्च के लिए रूट चार्ट तैयार और संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी.
प्रखंड स्तर पर हेलीपैड स्थलों की सूची तैयार.
मतदान केंद्रों पर क्लस्टर नोडल पदाधिकारी नियुक्त.
बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, ERO और कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत