बिहार

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर रेलवे का बड़ा फैसला, पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी 14 जोड़ी ट्रेनें

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar News: गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 358वीं जयंती के अवसर पर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. 30 दिसंबर, 2024 से 12 जनवरी,.2025 तक पटना साहिब स्टेशन पर 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 02 मिनट का अस्थायी ठहराव का निर्णय लिया है.

Bihar News: गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 358वीं जयंती के अवसर पर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. 30 दिसंबर, 2024 से 12 जनवरी,.2025 तक पटना साहिब स्टेशन पर 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा. ये सभी ट्रेनें 02 मिनट के लिए अस्थायी रुप से रूका करेंगी. रेलवे ने देश-विदेश से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यह तैयारी की है. पूर्व मध्य रेल की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है.

पटना साहिब गुरुद्वारा, सिखों के पांच पवित्र तख़्तों में से एक है. 

नीचे देखें  ट्रेनों की लिस्ट

  • 12361/12362 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस.
  • 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस.
  • 22213/22214 शालीमार-पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस.
  • 18449/18450 पुरी-पटना-पुरी बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस.
  • 22948/22947 भागलपुर-सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस.
  • 13241/13242 बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस.
  • 12325/12326 कोलकाता-नांगल बांध-कोलकाता साप्ताहिक गुरुमुखी एक्सप्रेस.
  • 12303/12304 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस.
  • 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस.
  • 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस.
  • 22405/22406 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस.
  • 12327/12328 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस.
  • 12315/12316 कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या साप्ताहिक एक्सप्रेस.
  • 13229/13230 गोड्डा-राजेंद्र नगर टर्मिनल-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें