LoC firing: पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक बार फिर से एलओसी के कई हिस्सों में फायरिंग की है. भारत ने इसका करारा जवाब दिया है. नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की सेना ने कुछ इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसका इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. गोलीबारी में किसी हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय सेना के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इंडियन आर्मी ऑफिसियल के हवाले से यह खबर दी है. इस बीच भारतीय सेना की प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बॉर्डर का दौरा करेंगे. वे जल्द ही उधमपुर और श्रीनगर के लिए रवाना हो सकते हैं. उनकी यहां सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात होगी.
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Small arms firing at some places on the Line of Control were initiated by the Pakistan Army. Effectively responded to by the Indian Army. No casualties. Further details are being ascertained: Indian Army officials pic.twitter.com/SlBSDPSJHA
— ANI (@ANI) April 25, 2025
सेना पूरी तरह सतर्क
फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और सेना पूरी तरह सतर्क है. पाकिस्तान की ओर से की गई यह कार्रवाई संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और कोशिश मानी जा रही है. एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने कई चौकियों से छोटे हथियारों से रातभर गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
भारत के एक्शन लेने से पाकिस्तान का उड़ा होश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने एक्शन लिया है. सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है. इसकी वजह से पाकिस्तान को काफी नुकसान होगा. भारत ने अटारी बॉर्डर बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर भी प्रतिबंध लग गया है. भारत ने पाकिस्तान का ऑफिशियल एक्स हैंडल भारत में बैन कर दिया है.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
पाकिस्तान ने बंद किया एयर स्पेस
भारत के फैसलों के बाद पाकिस्तान ने भी कदम उठाया है. उसने भारत के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास सेना भी बढ़ा दी है. दूसरी ओर भारतीय सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई.