गृहमंत्री अमित शाह
पठानकोट/नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी है कि भारतीय वायु रक्षा बलों ने पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी वायुसेना के जेट को मार गिराया है. इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है और आधिकारिक सरकारी पुष्टि की प्रतीक्षा है.
इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक से सीमा पर मौजूदा स्थिति का विस्तृत जायजा लिया है. समझा जाता है कि गृह मंत्री ने सीमा पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
इसके अतिरिक्त, गृह मंत्री ने हवाईअड्डा सुरक्षा के संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक से भी बात की. इस बातचीत के बाद देश भर के हवाईअड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किए जाने की संभावना है. हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरलाइनों और हवाईअड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (SLPC) और टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है. इस नई घटना के बाद सुरक्षा उपायों में और वृद्धि हो सकती है.
फिलहाल, स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और सरकार की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें-