India Pakistan Tension
India Pakistan Tension: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जमीन से लेकर आसमान तक पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुए, भारत अब अपनी वायु शक्ति का प्रदर्शन करने जा रहा है. खबर है कि भारतीय वायुसेना आज, 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बड़े पैमाने पर हवाई अभ्यास करने वाली है.
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस अभ्यास की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें भारतीय वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान शामिल होंगे. रेगिस्तानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में होने वाले इस अभ्यास में राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 जैसे शक्तिशाली विमान अपनी गर्जना से दुश्मन को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे.
यह हवाई अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब भारत, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर लगातार दबाव बना रहा है. इसके साथ ही, देशभर में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना है.
भारत का यह सैन्य अभ्यास सीमा पर अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद रखने और किसी भी संभावित दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. राफेल, मिराज और सुखोई जैसे घातक विमानों की दहाड़ निश्चित रूप से सीमा पार भी सुनाई देगी.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर हवाई अभ्यास को लेकर नोटिस (NOTAM) जारी किया गया है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हवाई अभ्यास को पाकिस्तान के लिए बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसमें युद्ध की स्थिति में बजने वाले सायरन भी बजाए जाएंगे. सायरन बजने के बाद ब्लैकआउट हो जाएगा. देशभर के करीब 300 जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. मंगलवार को भी कई जगहों से मॉक ड्रिल के वीडियो और फोटो सामने आए, जिसमें छात्रों को और नागरिकों को युद्ध के समय खुद को कैसे बचाएं, उसकी ट्रेनिंग दी गई.