32.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

India vs Sri Lanka: वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया धमाल, जूनियर एशिया कप के फाइनल में भारत

- Advertisement -

India vs Sri Lanka: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. 

India vs Sri Lanka: महज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के शानदार 67 रनों की बदौलत भारत ने अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है. भारत ने श्रीलंका पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर दिन रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 46.2 ओवर में 173 के स्कोर पर रोक दिया और वैभव सूर्यवंशी के 67 रन की मदद से 21.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है.

राजस्थान ने मेगा नीलामी में वैभव को खरीदा

बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली है और 36 गेंद पर 186.11 की स्ट्राइक रेट से 67 रन जड़ दिए हैं. वैभव के इस प्रदर्शन से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स काफी खुश होगी. पिछले महीने मेगा नीलामी में राजस्थान ने सबसे कम्र उम्र के इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इधर, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. यूएई के खिलाफ पिछले मुकाबले में वैभव ने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

वैभव ने 24 गेंद पर पूरा किया अर्धशतक

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. अपनी पूरी पारी में वैभव ने छह चौके और पांच छक्के जड़े. वैभव के सलामी जोड़ीदार आयुष म्हात्रे ने भी 34 रनों की पारी खेली. कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 26 रन बनाए. आंद्रे सिद्धार्थ ने 22 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट चेतन शर्मा ने चटकाए. किरण चोरमाले और आयुष म्हात्रे ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.

खराब शुरुआत के बाद चौंका दिया

वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 एशिया कप अभियान खराब पारी के साथ शुरू हुआ. इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान और जापान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में 1 और 23 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अंतिम ग्रुप चरण मैच में 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. वैभव ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और सेमीफाइनल में टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
89 %
0kmh
100 %
Wed
33 °
Thu
34 °
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें