India Vs Pakistan War Video: राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है. इस घटना के दौरान तेज विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और आसमान में चमकती हुई रोशनी भी देखी गई, जिससे स्थानीय लोगों में कौतूहल और थोड़ी देर के लिए चिंता का माहौल बन गया.
आसमान में पहले एक तेज चमक दिखाई दी, जिसके तुरंत बाद कई जोरदार धमाके सुनाई दिए. माना जा रहा है कि यह भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट करने और उसे निष्क्रिय करने की कार्रवाई का परिणाम था.
इसे भी पढ़ें-
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दर्द से छटपटाया पाकिस्तान, LOC पर की भीषण गोलाबारी, 15 लोगों की मौत
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजार
- भारतीय वायुसेना ने मार गिराया F-16 जेट, S-400 ने 8 पाक मिसाइलों को किया ढेर
हालांकि, अभी तक भारतीय वायुसेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
#WATCH | Pakistani drones intercepted by Indian air defence in Jaisalmer. Explosions can be heard, and flashes in the sky can be seen.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Editors note: Background conversation is of ANI reporters witnessing live interception of Pakistani drones by Indian Air Defence ) pic.twitter.com/Ca1vpmNtjV