India Vs Pakistan War Video: जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है, जिसके परिणामस्वरूप आसमान में जोरदार धमाकों की आवाजें गूंज उठीं. घटना अनिर्दिष्ट समय के लिए हुई, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आकाश में लाल रोशनी देखी, जो एंटी-ड्रोन गन से दागे गए गोला-बारूद के प्रज्वलन का संकेत थी. इसके तुरंत बाद हुए विस्फोट की आवाज एक सफल हिट का स्पष्ट संकेत थी, जिसने ड्रोन को मार गिराया.
#WATCH | Explosions can be heard as Indian air defence intercepts Pakistani drones in Udhampur, Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Visuals deferred by unspecified time.
Viewers note that the red light in the sky is the ignition of the ammunition cap from an anti-drone gun, and the explosion… pic.twitter.com/xDtfkudpdd
अभी तक इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है. भारतीय वायुसेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, इस घटना को सीमा पार से होने वाले घुसपैठ के प्रयासों के खिलाफ भारत की बढ़ती रक्षा क्षमताओं के रूप में देखा जा रहा है.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से ड्रोन गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है. भारतीय सुरक्षा बल इन खतरों का मुकाबला करने के लिए लगातार सतर्क हैं और अपनी वायु रक्षा प्रणालियों को मजबूत कर रहे हैं. यह सफल अवरोधन देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Video: आईपीएल मैच रद्द होने पर लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के लगाए नारे
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: People chant 'Pakistan murdabad' slogans as IPL match between Delhi Capitals and Punjab Kings called off after Pakistan launched missiles and drones into India, which were intercepted and neutralised by India's air defence system. pic.twitter.com/SndYr1oGTs
— ANI (@ANI) May 8, 2025
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: पाकिस्तान द्वारा भारत में मिसाइलों और ड्रोनों को दागे जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच रद्द होने पर लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. इन ड्रोनों को भारत की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोककर निष्क्रिय कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दर्द से छटपटाया पाकिस्तान, LOC पर की भीषण गोलाबारी, 15 लोगों की मौत
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजार
- भारतीय वायुसेना ने मार गिराया F-16 जेट, S-400 ने 8 पाक मिसाइलों को किया ढेर