Tourist Visa: भारत और चीन के रिश्तों में जमी बर्फ अब पिघलती दिख रही है. पांच साल बाद भारत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चीनी नागरिकों को फिर से टूरिस्ट वीजा देने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले की घोषणा बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने की और चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इसकी जानकारी साझा की.
भारत-चीन संबंधों में जारी तनाव के बीच यह कदम संबंधों को पटरी पर लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान चीनी नागरिकों के टूरिस्ट वीजा पर रोक लगा दी गई थी. अब पांच साल बाद भारत ने यह प्रतिबंध हटाकर चीन के लिए टूरिस्ट वीजा सेवा फिर से शुरू कर दी है. भारतीय दूतावास ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, अपॉइंटमेंट बुक कर दस्तावेजों के साथ भारतीय वीजा केंद्र में आवेदन देना होगा.
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद
अब कैसे मिलेगा वीजा
भारतीय दूतावास द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, चीनी नागरिकों को सबसे पहले ऑनलाइन वीजा फॉर्म भरकर उसका प्रिंट लेना होगा. इसके बाद वेबसाइट के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेना जरूरी होगा. तय तारीख पर आवेदकों को पासपोर्ट, वीजा फॉर्म और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ भारतीय वीजा सेंटर पहुंचना होगा.
2020 से बंद था टूरिस्ट वीजा
कोरोना महामारी के दौरान 2020 में भारत ने सभी टूरिस्ट वीजा निलंबित कर दिए थे. अप्रैल 2022 में IATA ने नोटिस जारी कर बताया था कि चीनी नागरिकों के टूरिस्ट वीजा अब मान्य नहीं हैं. भारत का यह रुख तब और सख्त हुआ जब चीन ने कोरोना काल में करीब 22 हजार भारतीय छात्रों को लौटने की अनुमति नहीं दी.
रिश्तों में नरमी के संकेत
2024 की शुरुआत में भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक जैसे संवेदनशील इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति जताई थी. इसके अलावा दोनों देशों ने जनवरी में बीजिंग और दिल्ली के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान भी किया था. अब टूरिस्ट वीजा बहाल करने के फैसले को इसी कड़ी में देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई