India Post Vacancy 2025: बैंकिंग सेक्टर में अधिकारी लेवल की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट आया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, जनरल मैनेजर, चीफ एचआर ऑफिसर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है और पोर्टल जल्द ही बंद हो जाएगा. जो भी उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत www.ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर लें. इसकी डेडलाइन 22 अगस्त 2025 तय की गई है.
IPPB Officer Eligibility: योग्यता
इस भर्ती में चीफ DGM फाइनेंस/जनरल मैनेजर-फाइनेंस/सीएफओ पद के लिए आवेदक का ICAI से CA होना अनिवार्य है. बाकी पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही पद के हिसाब से 15 से 18 साल का प्रोफेशनल अनुभव भी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें-डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प
Bank Jobs 2025: जरूरी डिटेल्स
Bank Jobs 2025: जरूरी डिटेल्स
- आयुसीमा- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 38 से 55 वर्ष होनी चाहिए. आयुसीमा की गणना 2 जुलाई 2025 के आधार पर होगी.
- सैलरी- रेगुलर पोजीशन पर चयनित अभ्यर्थियों को स्केल V से VII के मुताबिक करीब 3,16,627 रुपये से 4,36,271 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी. वहीं कॉन्ट्रेक्चुअल पद पर इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक वेतन मिलेगा.
- चयन प्रक्रिया- शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू
- आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 150 रुपये और अन्य अभ्यर्थियों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.
- ऑफिशियल वेबसाइट-www.ippbonline.com
- आवेदन करने का लिंक- IPPB Recruitment 2025 Apply Online Link
- भर्ती नोटिफिकेशन देखने का लिंक-
IPPB Recruitment 2025 Notification PDF
IPPB Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम | वैकेंसी |
DGM-फाइनेंस/CFO 01, जनरल मैनेजर- फाइनेंस/CFO | 01 |
चीफ HR ऑफिसर | 01 |
चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्चुअल) | 01 |
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्चुअल) | 01 |
ऑफिशियल लिंक
वेबसाइट- www.ippbonline.com
ऑनलाइन आवेदन लिंक- IPPB Recruitment 2025 Apply Online
भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ- IPPB Recruitment 2025 Notification
कैसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार www.ippbonline.com पर जाकर Current Opening सेक्शन खोलें.
- यहां भर्ती का लिंक दिखाई देगा, जिस पर Apply Online क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पेज ibpsonline.ibps.in पर ओपन होगा.
- नए यूजर पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर लॉगिन करें.
- मांगी गई जानकारी सही-सही भरें और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर लें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू