India Pakistan War
India Pakistan War: भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि अगर भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भारत ने कोई हमला किया तो ‘हम भी जवाब देंगे.’
डार ने पाकिस्तानी चैनल ‘जियो न्यूज’ से बात करते हुए कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दो घंटे पहले नई दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था और उन्होंने रुबियो को भी यही संदेश दिया. डार ने कहा, “हमने जवाब दिया क्योंकि हमारे धैर्य की सीमा खत्म हो गई है. अगर वे यहां रुक जाते हैं तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे.”
डार के बयान से पहले, भारत के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान की सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में भेज रही है. भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले जारी रखने के बीच, भारत ने चिंता व्यक्त की कि इससे संघर्ष खतरनाक रूप से बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-
कर्नल सोफिया कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना सीमावर्ती इलाकों में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
कुरैशी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने पंजाब में हाई-स्पीड मिसाइलें दागीं और श्रीनगर, अवंतीपुरा एवं उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया, जिसका जवाब भारत की ओर से दिया गया.