India Mobile Congress 2025: देश की सबसे बड़ी तकनीकी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्तूबर तक राजधानी दिल्ली में हुआ. इस चार दिवसीय इवेंट ने न सिर्फ टेक्नोलॉजी के भविष्य की दिशा तय की, बल्कि भारत की डिजिटल क्षमताओं को भी दुनिया के सामने रखा. इस दौरान 5जी और 6जी तकनीक, एआई इनोवेशन और डिजिटल इकोनॉमी के विस्तार पर खास चर्चा हुई. आइए जानते हैं, इस आयोजन की प्रमुख बातें.
‘मेड इन इंडिया’ 4G स्टैक का राष्ट्रीय रोलआउट
कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही मेड इन इंडिया 4G स्टैक का नेशनल रोलआउट. अब यह तकनीक 1 लाख बीएसएनएल टावरों पर सक्रिय है, जिससे 1.2 करोड़ उपभोक्ताओं को सेवाएं मिल रही हैं. इसे स्वदेशी तकनीक के क्षेत्र में बड़ा कदम माना जा रहा है.
5G कवरेज और 6G मिशन में तेजी
अधिकारियों के अनुसार, भारत अब 99% जिलों में 5G नेटवर्क उपलब्ध कराने में सफल हो चुका है. साथ ही, देश ने 6G अनुसंधान में वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत का लक्ष्य दुनिया के कुल 6G पेटेंट में 10% हिस्सेदारी हासिल करने का है.
एआई और डिजिटल ग्रोथ पर जोर
इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इकोनॉमी पर गहन चर्चा हुई. विशेषज्ञों ने बताया कि भारत की डिजिटल इकोनॉमी वर्तमान में GDP का 12-14% हिस्सा है, जो अगले कुछ वर्षों में बढ़कर 20% तक पहुंचने की उम्मीद है.
नए इनोवेशन और प्रोडक्ट लॉन्च
सम्मेलन में कई नई तकनीकों और प्रोडक्ट्स का अनावरण किया गया. सैमसंग ने ‘AI for All’ विजन पेश किया, जबकि रिलायंस जियो ने अपने नये इनोवेटिव प्रोडक्ट्स दिखाए. इससे भारत के टेक सेक्टर में निवेश और नवाचार दोनों को गति मिलेगी.
टेक्नोलॉजी के भविष्य की झलक
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का मुख्य उद्देश्य भारत को डिजिटल इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बनाना है. इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि देश 5G से आगे बढ़ते हुए 6G और एआई आधारित भविष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है.
इसे भी पढ़ें-
iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं
Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव