27.7 C
Delhi
Friday, August 15, 2025
- Advertisment -

लाल किले से PM मोदी का रिकॉर्ड तोड़ भाषण, 103 मिनट तक देश को संबोधित किया और पाकिस्तान को दी चेतावनी

Independence Day 2025 : लाल किले पर तिरंगा फहराकर पीएम मोदी ने 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, आतंक पर सख्त रुख और न्यूक्लियर धमकी के जवाब का संदेश दिया.

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने गुड्स एंड सर्विस टैक्स में संभावित बदलावों का संकेत दिया और कहा कि दिवाली पर नागरिकों को खास गिफ्ट मिलेगा. इस बार पीएम मोदी ने अपने भाषण का सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 103 मिनट तक लगातार देशवासियों से संवाद किया.

साल दर साल बढ़ता भाषण का समय

प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण अब तक का सबसे लंबा माना गया है. इससे पहले 2024 में उन्होंने 98 मिनट तक, 2023 में 90 मिनट, 2022 में 82 मिनट और 2021 में 88 मिनट तक भाषण दिया था. उनका सबसे छोटा भाषण 2017 में 56 मिनट का था, जबकि 2014 में उन्होंने 66 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया था.

सेना को सलाम और पाकिस्तान को चेतावनी

अपने लंबे संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना के बहादुर जवानों को सलाम किया और पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी. उनका संदेश था कि देश की सुरक्षा और सम्मान पर किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा.

इस भाषण में न केवल नीतिगत घोषणाएं थीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और देशभक्ति का भी जोरदार संदेश शामिल था.

पीएम मोदी ने कहा, अनेक योजनाओं का लाभ छोटे किसान तक पहुंच रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आज हम देश के विकास की अनेक योजनाओं का लाभ छोटे किसान, पशुपालक और मछुआरों तक पहुंचा रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि हो, रेन वाटर हार्वेस्टिंग हो, सिंचाई की योजना हो, क्वालिटी सीड्स हो, हर क्षेत्र में आज किसान को एक भरोसा हो गया है.”

पीएम मोदी ने कहा – पिछले साल अनाज के उत्पादन में किसानों ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने कहा, ”पिछले साल अनाज के उत्पादन में मेरे देश के किसानों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये सामर्थ्य है मेरे देश का. उतनी ही जमीन लेकिन व्यवस्थाएं बदली, पानी पहुंचने लगा, अच्छे बीज मिलने लगे. आज भारत मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. आज भारत चावल, गेहूं, फल और सब्जी के उत्पादन में भी दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है.”

पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर की बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली का काम करने वाला हूं. पिछले 8 वर्षों में हमने GST में बड़ा सुधार किया है. हम नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार लेकर आ रहे हैं. सामान्य मानवी की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे.”

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का है आने वाला युग – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ”आने वाला युग EV का है. क्या EV बैट्री हम नहीं बनाएंगे, हम निर्भर रहेंगे? सोलर पैनल्स की बात हो, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए जिन जिन चीजों की आवश्यकता है, वो हमारी होनी चाहिए. मैं ये कहने की हिम्मत इसलिए करता हूं, क्योंकि मुझे देश के नौजवानों के सामर्थ्य पर भरोसा है.”

किसानों को लेकर समझौता नहीं करेगा भारत – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों से जुड़े मामलों को लेकर कभी समझौता नहीं करेगा.”

ऑपरेटिंग सिस्टम से AI तक हर तकनीक होगी पूरी तरह ‘मेड इन इंडिया’

पीएम मोदी ने कहा, “आज आईटी का युग है और डेटा की ताकत हमारे हाथ में है. क्या यह समय की मांग नहीं है कि ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक, हर तकनीक पूरी तरह हमारी अपनी हो, जिस पर हमारे ही लोगों की क्षमता और नवाचार टिका हो.”

प्रधानमंत्री मोदी ने नौजवानों के लिए की बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने नौजवानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना आज 15 अगस्त से ही लागू हो रही है. सरकार की तरफ से 15000 रुपए दिए जाएंगे.”

 पीएम मोदी ने कहा – दुनिया हमारा मानेगी लोहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए अपनी ऊर्जा खर्च नहीं करनी चाहिए, पूरी ऊर्जा के साथ अपनी लकीर लंबी करनी है. अगर हमने ऐसा किया तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी.”

 खून और पानी नहीं बहेंगे साथ – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ”भारत ने तय कर लिया है, खून और पानी साथ नहीं बहेंगे.”

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने वहां धर्म पूछ–पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की. इसके बाद सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय जवानों ने आतंकियों को ऐसी सजा दी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. मोदी ने कहा – “खून और पानी साथ नहीं बह सकते.”

दुश्मनों को अप्रत्याशित जवाब

पीएम मोदी ने इसे खास बताते हुए कहा कि लाल किले से वीर सैनिकों को सलाम करने का अवसर मिला है. पाकिस्तान में हुई तबाही के नित नए खुलासे सामने आ रहे हैं. दशकों तक भारत ने आतंकवाद को झेला है, लेकिन अब यह साफ कर दिया गया है कि आतंक फैलाने वाले और उन्हें पनाह देने वाले – दोनों को एक जैसा अंजाम मिलेगा, क्योंकि दोनों मानवता के दुश्मन हैं.

न्यूक्लियर धमकी पर करारा जवाब

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत अब परमाणु धमकियों या ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं है. हमारे बहादुर सैनिकों ने यह साबित किया है कि जरूरत पड़ने पर देश अपने विरोधियों को उनकी सोच से भी आगे जाकर जवाब देने की क्षमता रखता है.

संविधान और एकता का संदेश

मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल आजादी का उत्सव नहीं बल्कि संकल्प और एकता का प्रतीक है. हमारा संविधान देश को सही दिशा देता है और यह अवसर सामूहिक उपलब्धियों का प्रमाण है. उन्होंने धारा 370 हटाने के फैसले को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया.

समारोह की शुरुआत और स्वागत

सुबह प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सुबह 7:35 बजे तिरंगा फहराया गया, फिर राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान हुआ. 7:45 बजे से मोदी का संबोधन शुरू हुआ.

देशवासियों के लिए शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा – “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर नए जोश और स्फूर्ति के साथ विकसित भारत के निर्माण को गति दे. जय हिंद!”

बड़े ऐलानों की परंपरा

मोदी ने अपने संबोधन में इस बार भी देश के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिए. पिछली बार, यानी 2024 में, उन्होंने 98 मिनट लंबे भाषण में समान नागरिक संहिता लागू करने और पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की वकालत की थी. उस समय उनके बयान पर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर व्यापक चर्चा हुई थी. इस बार भी पूरे देश की निगाहें उनके संबोधन पर टिकी रहीं.

इसे भी पढ़ें-

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

15 या 16 अगस्त? यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त, पूजा-व्रत और खास नियम

5,000 स्पेशल गेस्ट के साथ सजेगा लाल किला, जानें किन-किन को मिला आमंत्रण

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
56 %
4.3kmh
18 %
Fri
34 °
Sat
37 °
Sun
37 °
Mon
35 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close