Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 का जश्न इस बार और भी खास होगा. लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के गवाह बनने के लिए देशभर से 5,000 विशेष अतिथि बुलाए गए हैं. 15 अगस्त को आयोजित समारोह में खेल, कृषि, शिक्षा, ग्राम विकास, सामाजिक कल्याण और सांस्कृतिक योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित आमंत्रण भेजा गया है.
इसमें पारंपरिक वेशभूषा में 1,500 से अधिक लोग शामिल होंगे, जो भारत की विविधता का अनूठा प्रदर्शन करेंगे. खास मेहमानों में अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता, प्रगतिशील किसान, प्रेरक सरपंच, युवा लेखक, नवाचारकर्ता, स्वयंसेवक और आदिवासी बच्चे शामिल हैं.
सामाजिक व सांस्कृतिक योगदानकर्ताओं को भी सम्मान
सूची में एससी/एसटी हब योजना के उद्यमी, विश्वास योजना के स्वयं सहायता समूह, पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षु, माई भारत स्वयंसेवक, पीएम आवास योजना के लाभार्थी, स्कूल क्विज विजेता और स्वच्छता कार्यकर्ता शामिल हैं. इसके अलावा लखपति दीदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बचाई गई महिलाएं और बच्चे, योग प्रशिक्षक, ग्राम नेता, आजीविका मिशन से जुड़े समूह, रक्षा नवाचारकर्ता और अंडमान-निकोबार के आदिवासी बच्चे भी इस ऐतिहासिक समारोह के साक्षी बनेंगे.
इसे भी पढ़ें-राज ठाकरे की MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, EVM पर उठाए गंभीर सवाल
किन-किन क्षेत्रों से आएंगे विशेष अतिथि
- स्पेशल ओलंपिक 2025 का भारतीय दल.
- अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों के विजेता.
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदकधारी.
- राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के तहत प्रशिक्षित व उत्कृष्ट किसान.
- औषधीय पौधों के संरक्षण और सतत प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ किसान.
- ई-नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीद योजना के तहत उत्कृष्ट किसान, व्यापारी व सहकारी समितियां.
- खुले में शौच मुक्त प्लस गांवों के प्रेरक सरपंच.
- ‘कैच द रेन’ अभियान में अव्वल सरपंच.
- पीएम युवा योजना के अंतर्गत चयनित श्रेष्ठ युवा लेखक.
- पीएम-विकास योजना के तहत कुशल व प्रशिक्षित युवा.
- ट्राइफेड की पीएम वन धन योजना के उत्कृष्ट उद्यमी.
- राष्ट्रीय एससी/एसटी हब योजना के सफल उद्यमी.
- पीएम-दक्ष, श्रेयस और श्रेष्ठ योजना के होनहार छात्र.
- विश्वास योजना के अंतर्गत श्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह.
- एनएसटीएफडीसी के सफल उद्यमी.
- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पैक्स.
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रेरक प्रशिक्षु.
- माई भारत संगठन के सक्रिय स्वयंसेवक.
- पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी.
- दिल्ली के स्कूली क्विज व प्रतियोगिता विजेता.
- स्वच्छता अभियान में अव्वल 50 सफाई कर्मी.
- ‘लखपति दीदी’ योजना के लाभार्थी.
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी और मिशन शक्ति के सदस्य.
- पुनर्वासित बंधुआ मजदूर, बचाई गई महिलाएं व बच्चे.
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रशिक्षक व स्वयंसेवक.
- केंद्र/राज्य की सामाजिक कल्याण योजनाओं के संतृप्ति स्तर तक पहुंचे ग्राम नेता.
- जीवंत गांवों के प्रतिनिधि.
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह.
- रक्षा उत्कृष्टता में योगदान देने वाले नवप्रवर्तक व उद्यमी.
- अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी बच्चे.
Approximately 5,000 Special Guests, from different walks of life, have been invited to witness the Independence Day celebrations at Red Fort this year.
— ANI (@ANI) August 13, 2025
1. Indian contingent of Special Olympics 2025
2. Winner of international sports events
3. Gold Medalists of Khelo India Para…
इसे भी पढ़ें-
राजस्थान हाई कोर्ट ने आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्ती दिखाई, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट
डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में दाखिला शुरू, ऐसे करें आवेदन