30.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयIndependence Day 2024: PM मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर फहराया...

    Independence Day 2024: PM मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, कहा-2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में सक्षम हैं

    Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की जनता को बधाई दी. पीएम सबसे पहले गुरुवार सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. अपने सरकारी आवास से निकलने के बाद वह सीधे राजघाट पहुंचे और ‘बापू’ की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

    Independence Day 2024: PM मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, कहा-2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में सक्षम हैं
    Independence Day

    Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 98 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया. इस प्रतिष्ठित स्मारक से मोदी का यह अब तक का सबसे लंबा संबोधन रहा. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया और कहा कि हम अपने संकल्प से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में सक्षम हैं. ‘विकसित भारत 2047’ महज शब्द नहीं हैं, ये 140 करोड़ लोगों के संकल्प और सपनों को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं, जिनमें राष्ट्र को विनिर्माण का केंद्र बनाना, ‘सीड कैपिटल’ बनाना शामिल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 98 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया. उन्होंने 11वीं बार तिरंगा फहराया और मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ दिया. 

    पीएम मोदी ने कहा-हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए लोगों के सुझावों में शासन में सुधार, त्वरित न्याय प्रणाली, पारंपरिक दवाओं को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक वक्त था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का है. उन्होंने कहा कि हमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं हैं. हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं. यदि देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत की ओर देश को ले जा सकती है.

    मोदी ने अब तक कितनी-कितनी देर दिए भाषण?
    पहली बार देश की बागडोर संभालने के बाद मोदी ने 2014 में लाल किले से पहली बार 65 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया था. साल 2015 में उनका संबोधन करीब 88 मिनट का था. साल 2018 में मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 83 मिनट, 2019 में लगभग 92 मिनट तक बात की, जो उनका अब तक का दूसरा सबसे लंबा भाषण था. साल 2020 में मोदी का स्वतंत्रता दिवस संबोधन 90 मिनट का था. वर्ष 2021 में उनका स्वतंत्रता दिवस संबोधन 88 मिनट का और 2022 में 74 मिनट का रहा. पिछले साल यानी 2023 में मोदी का संबोधन 90 मिनट का था.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    29 ° C
    29 °
    29 °
    74 %
    1.5kmh
    5 %
    Sat
    29 °
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें