India vs South Africa Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला गया और भारतीय टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच 61 रनों से जीता था.
India vs South Africa Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया और भारतीय टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. भारत ने दक्षिणी अफ्रिका को 11 रनों से हराया है. इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़ बना ली है. भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच 61 रनों से जीता था. यह मैच डरबन में खेला गया था.
सीरीज का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता. इसके चौथा और आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.