IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में तीन बार अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाई और दिखा दिया कि टी20 फॉर्मेट में उसका दबदबा कायम है. अब महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह महामुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी, जिसका पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच महिला टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी. चूंकि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के देश में खेलने को लेकर पाबंद हैं, इसलिए पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी.
कहां देख पाएंगे लाइव मैच?
भारत-पाकिस्तान महिला वर्ल्डकप का यह रोमांचक मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. एशिया कप के मुकाबले आपने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे, लेकिन महिला विश्वकप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. अलग-अलग भाषाओं में आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर इसे देख सकते हैं. वहीं ऑनलाइन दर्शकों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप/वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी
जहां पुरुष टीम का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है, वहीं भारतीय महिला टीम का दबदबा और भी ज्यादा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं और हर बार भारत ने जीत दर्ज की है. पिछली बार 2022 महिला विश्वकप में भिड़ंत हुई थी, जब भारत ने 107 रन से मैच अपने नाम किया था. इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में “वीमेन इन ब्लू” जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेंगी.
भारत का शेड्यूल इस वर्ल्डकप में
- भारत बनाम श्रीलंका – 30 सितंबर
- भारत बनाम पाकिस्तान – 5 अक्टूबर
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 9 अक्टूबर
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12 अक्टूबर
- भारत बनाम इंग्लैंड – 19 अक्टूबर
- भारत बनाम न्यूजीलैंड – 23 अक्टूबर
- भारत बनाम बांग्लादेश – 26 अक्टूबर
- पहला सेमीफाइनल – 29 अक्टूबर
- दूसरा सेमीफाइनल – 30 अक्टूबर
- फाइनल – 2 नवंबर
भारतीय महिला टीम (स्क्वॉड)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
इसे भी पढ़ें-
इंडिया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, करुण नायर टीम से बाहर
बांग्लादेश की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत, सुपर-4 में श्रीलंका को दी मात