32.8 C
Delhi
Sunday, September 28, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

IND vs PAK Final: दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग, रिकॉर्ड्स में आगे है टीम इंडिया

IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का दबदबा और कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.

- Advertisement -

IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का महामुकाबला 28 सितंबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी, जहां भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया इस मैदान पर पहले ही कई बड़े कारनामे कर चुकी है और मौजूदा सीजन में भी इसी जगह सबसे बड़ा स्कोर उसी के नाम है. खिताबी जंग में भारत का लक्ष्य न सिर्फ पाकिस्तान को तीसरी बार मात देने का होगा, बल्कि अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाना भी रहेगा.

भारत ने बनाया है टूर्नामेंट का हाईएस्ट स्कोर

दुबई में भारत ने 2022 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 212 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय का बड़ा रिकॉर्ड कायम किया था. मौजूदा टूर्नामेंट में भी भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. हालांकि वह मैच रोमांचक रहा और सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की. अब फाइनल में टीम इंडिया एक बार फिर बड़े स्कोर के साथ पाकिस्तान पर हावी होने की कोशिश करेगी.

इसे भी पढ़ें-इंडिया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, करुण नायर टीम से बाहर

रन चेज करने वाली टीम को मिलता है फायदा

दुबई के इस मैदान पर अब तक 120 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 63 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही, जबकि 55 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 140 और दूसरी पारी का औसत 123 रन है. आंकड़े बताते हैं कि रन चेज करने वाली टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है.

दुबई क्रिकेट स्टेडियमआंकड़े
कुल मैच120
पहले बल्लेबाजी कर जीत55
रन चेज कर जीत63
औसत पहली पारी स्कोर140 रन
औसत दूसरी पारी स्कोर123 रन
सर्वाधिक स्कोर212/2 (भारत बनाम अफगानिस्तान)
न्यूनतम स्कोर55/10 (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड)
सबसे बड़ा सफल रन चेज184/8 (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश)
सबसे छोटा सफल बचाव98/5 (नामीबिया महिला बनाम UAE महिला)

विराट-राहुल की यादगार पारी

इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर (212 रन) भारत के नाम दर्ज है. 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन ठोके थे, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने केवल दो विकेट खोकर 20 ओवर में 212 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 111 रन पर सिमट गई और भारत ने 101 रनों से जीत दर्ज की.

T20i के आंकड़े

रैंकटीमस्कोरविपक्षीपरिणाममैच तिथि
1भारत212/2अफगानिस्तानजीता8 सितंबर 2022
2श्रीलंका211/3पाकिस्तानजीता13 दिसम्बर 2013
3आयरलैंड211/6स्कॉटलैंडजीता20 जनवरी 2017
4नीदरलैंड206/3बरमूडाजीता26 अक्टूबर 2019
5स्कॉटलैंड204/4बरमूडाजीता24 अक्टूबर 2019
6भारत202/5श्रीलंकाटाई
(सुपर ओवर में जीत)
26 सितंबर 2025

सबसे छोटा स्कोर और रिकॉर्ड डिफेंस

इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 55 रन है, जो वेस्टइंडीज ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. इंग्लैंड ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. वहीं, यहां एक अनोखा रिकॉर्ड नामीबिया महिला टीम के नाम है, जिसने मात्र 98 रन बनाकर भी जीत दर्ज की. उन्होंने यूएई महिला टीम को 91/9 पर रोककर 7 रन से मुकाबला अपने नाम किया था. यह अब तक का सबसे छोटा स्कोर है, जिसे किसी टीम ने सफलतापूर्वक बचाया है.

इसे भी पढ़ें-

अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है

फखर और अबरार चमके, टीम ने फाइनल का टिकट कटाया

खेलों के रंग में रंगेगा भागलपुर; 13 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता

आसिफ अली ने कहा अलविदा; एशिया कप 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
28.7 ° C
28.7 °
28.7 °
74 %
3.7kmh
53 %
Sat
28 °
Sun
34 °
Mon
35 °
Tue
35 °
Wed
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

×