14.1 C
Delhi
Saturday, November 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Ind vs Eng: चौथे दिन राहुल-गिल पर टिकी आस, क्या इंग्लैंड में भारत रच पाएगा जीत का इतिहास

Ind vs Eng: लीड्स टेस्ट में भारत ने तीसरे दिन तक 2 विकेट पर 90 रन बनाकर 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है. अब चौथे दिन टीम इंडिया को केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद है.

Ind vs Eng: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. खेल के अंत तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. इस समय टीम इंडिया को 96 रनों की बढ़त हासिल है. केएल राहुल 47 और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब सबकी निगाहें चौथे दिन राहुल और गिल की साझेदारी पर टिकी हैं. भारत अगर यहां से 250+ की बढ़त बना लेता है, तो इंग्लैंड के लिए वापसी आसान नहीं होगी.

दूसरी पारी में फिर शुरुआती झटका, पर टिके राहुल

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत लड़खड़ाती रही. पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन ने पहली पारी में खाता नहीं खोला था, पर इस बार 30 रन बनाए. उन्हें बेन स्टोक्स ने चलता किया. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभालते हुए दिन का खेल खत्म किया. राहुल ने अब तक 75 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए 47 रन बना लिए हैं.

Also Read-किसे सौंपी जाएगी RJD की कमान? अब्दुल बारी ने खोल दिया पत्ता

भारत की पहली पारी में बढ़त, बुमराह की धारदार गेंदबाजी

इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106, हैरी ब्रूक ने 99 और बेन डकेट ने 62 रन बनाए. इंग्लैंड पहली पारी में भारत से 6 रन पीछे रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे.

चौथे दिन भारत के लिए कैसा रहेगा समीकरण

अब चौथा दिन बेहद अहम है. अगर भारत केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और करुण नायर की मदद से बड़ी बढ़त बनाता है, तो इंग्लैंड को चौथी पारी में दबाव का सामना करना पड़ सकता है. पिच में अब भी बल्लेबाजों के लिए मदद है, लेकिन स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलनी शुरू हो गई है. भारत के पास टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका है, बशर्ते बल्लेबाज संयम और आक्रमण के बीच संतुलन बना सकें.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर में ओवरब्रिज या ओवरडिले? डेडलाइन पार, भोलानाथ ROB अब भी अधूरा

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
15 ° C
15 °
15 °
72 %
1.5kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें