IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5वें और आखिरी टी20 में रौंदते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. प्लेयर ऑफ द सीरीज अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के अलावा दो विकेट भी झटके. मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए, 444 दिन बाद इंटरनेशनल विकेट उनके नाम रहा.
IND vs ENG: टीम इंडिया ने पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से रौंद दिया है. भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 54 गेंद पर 135 रन बनाकर इस जीत की पटकथा लिखी. गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 97 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
भारत ने 20 ओवरों के बाद विकेट पर 247 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में इंग्लिश टीम अपने पूर्व पीएम ऋषि सुनक के स्टेडियम में रहते 10.3 ओवरों में 97 रनों पर सिमट गई. यानी वह अभिषेक शर्मा के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी. 150 रनों की जीत उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
मोहम्मद शमी ने शानदार इंटरनेशन वापसी की. उन्होंने 3 अंग्रेजों का शिकार किया. इससे पहले तीसरे टी20 में शमी एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे. वह मुकाबला भारत हार गया था. वरुण चक्रवती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली. कुल मिलाकर भारत ने सभी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया.
शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर ने जिस फिल्म को ठुकराया था, वह बाद में हुई सुपरहिट
भारत ने पड़ोसी देशों के लिए खोला खजाना, पाकिस्तान को फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं
जॉन अब्राहम एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर, जानें शूटिंग शेड्यूल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोल दी तिजोरी, बांट दिए 14 लाख 22 हजार करोड़ रुपये
इनकम टैक्स के सलैब में बदलाव, 12 लाख तक अब कोई टैक्स नहीं
अभिषेक ने इस दौरान टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. वह इसके साथ ही इस प्रारूप में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए. अभिषेक ने क्रीज पर आते ही मैदान के चारों ओर चौके-छक्के की झड़ी लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. यह 24 साल का यह खिलाड़ी किसी भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक (35 गेंद) के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहा था लेकिन वह दो गेंद से चूक गए. उन्होंने 37 गेंदों अपना शतक पूरा किया.
इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे कि बर्दाश्त से बाहर हो गया. वह आखिरी दम तक उबर नहीं सका. मोहम्मद शमी ने बेन डकेट (0) के रूप में 444 दिन बाद इंटरनेशनल मैच में विकेट झटका तो वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर जोस बटलर (7) का शिकार किया. हैरी ब्रूक 2 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए तो लियाम लिविंगस्टोन को वरुण चक्रवर्ती ने 9 रनों के निजी स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों लपकवाया.
इस बीच फिल साल्ट ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 55 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत के करीब भी नहीं पहुंचा सके. डकेट के शून्य पर आउट होने के बाद इंग्लैंड एक छोर से लगातार विकेट गंवाता रहा और आखिरकार 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर ढेर हो गया.