IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की एंट्री हो चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए भारतीय टीम पर्थ पहुंच चुकी है, जहां पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और नए कप्तान शुभमन गिल एक साथ नजर आए. वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर भी खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे.
दूसरा दल भी पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया का पहला दल सोमवार (15 अक्टूबर) की सुबह रवाना हुआ था और देर शाम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया. वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में दूसरा दल मंगलवार (16 अक्टूबर) को पर्थ पहुंचा. इस समूह में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और अन्य सपोर्ट स्टाफ शामिल रहे. सभी खिलाड़ी अब पहले वनडे की तैयारी में जुट गए हैं, जो पर्थ के वाका ग्राउंड में खेला जाएगा.
Perth Perfect Start 👌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 16, 2025
The Men in Blue touch down in Perth to kick off the Toughest Rivalry! 👊#AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT on Star Sports Network and JioHotstar! pic.twitter.com/q1dFwwWVcZ
सात महीने बाद वनडे में वापसी
यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि लगभग सात महीने बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में लौट रहे हैं. दोनों ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है और अब पूरा ध्यान वनडे पर केंद्रित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड शानदार रहा है. माना जा रहा है कि यह सीरीज उनके भविष्य के लिए अहम साबित होगी.
अनुभव और स्थिरता का फायदा
कोहली और रोहित ने संकेत दिए हैं कि अगर फिटनेस और मोटिवेशन बरकरार रहा तो वे 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के लिए खेलते रहेंगे. टीम में उनकी मौजूदगी से आत्मविश्वास और संतुलन बढ़ेगा. नए कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव युवा टीम के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.
कहां-कहां होंगे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा व अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. यह पूरा दौरा टीम इंडिया के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस