27.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

IND vs AUS : पर्थ में उतरी नई टीम इंडिया, कोहली-रोहित की वापसी से बढ़ा जोश, देखें वीडियो

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले टीम इंडिया पर्थ पहुंच चुकी है. इस दौरे में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे टीम में लौटे हैं, जिससे फैंस में उत्साह है. कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ पूरी टीम अभ्यास में जुट गई है. पर्थ में 19 अक्टूबर को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की एंट्री हो चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए भारतीय टीम पर्थ पहुंच चुकी है, जहां पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और नए कप्तान शुभमन गिल एक साथ नजर आए. वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर भी खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे.

दूसरा दल भी पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया का पहला दल सोमवार (15 अक्टूबर) की सुबह रवाना हुआ था और देर शाम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया. वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में दूसरा दल मंगलवार (16 अक्टूबर) को पर्थ पहुंचा. इस समूह में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और अन्य सपोर्ट स्टाफ शामिल रहे. सभी खिलाड़ी अब पहले वनडे की तैयारी में जुट गए हैं, जो पर्थ के वाका ग्राउंड में खेला जाएगा.

सात महीने बाद वनडे में वापसी

यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि लगभग सात महीने बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में लौट रहे हैं. दोनों ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है और अब पूरा ध्यान वनडे पर केंद्रित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड शानदार रहा है. माना जा रहा है कि यह सीरीज उनके भविष्य के लिए अहम साबित होगी.

अनुभव और स्थिरता का फायदा

कोहली और रोहित ने संकेत दिए हैं कि अगर फिटनेस और मोटिवेशन बरकरार रहा तो वे 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के लिए खेलते रहेंगे. टीम में उनकी मौजूदगी से आत्मविश्वास और संतुलन बढ़ेगा. नए कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव युवा टीम के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.

कहां-कहां होंगे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा व अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. यह पूरा दौरा टीम इंडिया के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
26 ° C
26 °
26 °
73 %
2.6kmh
0 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here