IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कैनबरा से होगी. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी संभावित टीम चुनी है. उनकी चयन सूची में सबसे बड़ा सरप्राइज कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल होना है. यह फैसला उन्होंने कैनबरा की पिच को ध्यान में रखते हुए बताया.
एक स्पिनर की रणनीति
पठान का कहना है कि कैनबरा की विकेट तेज गेंदबाजों को मदद देने वाली है. इस वजह से टीम इंडिया को एक स्पिनर और चार पेसरों के साथ उतरना चाहिए. वरुण चक्रवर्ती की रहस्यमयी गेंदबाजी को देखते हुए उन्होंने उन्हें प्राथमिकता दी है. पठान के अनुसार वरुण लाइन और लेंथ में बदलाव से बल्लेबाजों को बांधकर रखते हैं. वहीं हार्दिक पंड्या की चोट के कारण उनकी जगह शिवम दुबे इस अनुमानित इलेवन का हिस्सा हैं.
#IrfanPathan unveils a power-packed Team India XI for the 1st T20I showdown against Australia 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 28, 2025
Drop down your playing XI for the 1st T20I 📝#AUSvIND 👉🏻 1st T20I | WED, 29th OCT | 12:30 PM pic.twitter.com/bijkp01dKD
टॉप ऑर्डर में नया जोश
ओपनिंग स्लॉट में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को उन्होंने सबसे बेहतर जोड़ी बताया है. गिल की तकनीकी मजबूती और अभिषेक की हिटिंग क्षमता को पठान भारतीय टीम की तेज शुरुआत का आधार मानते हैं. नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. उनके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन और अक्षर पटेल मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे. शिवम दुबे के साथ यह लाइनअप लचीला और मैच की स्थिति के अनुसार बदलने में सक्षम होगा.
तेज गेंदबाजी है भारत की ताकत
पठान के अनुसार मौजूदा समय में भारत का पेस अटैक सबसे दमदार है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के रूप में चुना है. हर्षित ने घरेलू टी20 में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था. बुमराह और अर्शदीप विकेट झटकने में माहिर हैं. स्पिन की पूरी बागडोर वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे.
सूर्या की राय भी आई सामने
सीरीज की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम में कई विकल्प होना हमेशा फायदेमंद है. हर खिलाड़ी अपनी भूमिका में बदलाव को तैयार है. उनका लक्ष्य सिर्फ एक है भारत को जीत दिलाना. सूर्या ने साफ कहा कि टीम की जरूरत सबसे ऊपर है और हर खिलाड़ी यह बात समझता है.
इरफान पठान की चुनिंदा प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान). शुभमन गिल (उपकप्तान). अभिषेक शर्मा. तिलक वर्मा. संजू सैमसन. अक्षर पटेल. शिवम दुबे. हर्षित राणा. जसप्रीत बुमराह. अर्शदीप सिंह. वरुण चक्रवर्ती.
इसे भी पढ़ें-
पर्थ में उतरी नई टीम इंडिया, कोहली-रोहित की वापसी से बढ़ा जोश, देखें वीडियो
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

