23.1 C
Delhi
Friday, October 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Income Tax Raids: झारखंड में चुनाव से पहले आईटी की बड़ी कार्रवाई, सीएम के PS और JMM नेता के 9 ठिकानों पर छापेमारी

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. आयकर विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव, कोल्हान के जेएमएम नेता गणेश चौधरी, बिजनेस मैन उदय सिंह से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है.

IT Raid: आयकर विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव, कोल्हान के जेएमएम नेता गणेश चौधरी, बिजनेस मैन उदय सिंह से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है. तकरीबन 9 जगहों पर छापा पड़ा है. हालांकि इस कार्रवाई के पीछे क्या वजह है इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, बताया जा रहा है कि रांची में 7 जबकि, लोहनगरी जमशेदपुर के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

कौन हैं सुनील श्रीवास्तव?

सुनील श्रीवास्तव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव है, आयकर विभाग की टीम फिलहाल रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी कर रही है. इस के साथ ही कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.

जानें, कब है विधानसभा चुनाव?

झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बचा है. इसी बीच आयकर विभाग ने यह एक्शन लिया है. झारखंड की 81 सीट पर दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी के बाद 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

26 अक्टूबर को भी पड़ा था छापा

बता दें कि इससे पहले 26 अक्टूबर को भी इनकम टैक्स ने झारखंड के कई इलाकों में छापा मारा था. आयकर की टीम को हवाला के माध्यम से धन की लेन देन की सूचना मिली थी. तीन दिन तक चले इस रेड में हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये थे. इसमें 70 से लाख रुपये को जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया है. साथ ही 150 खातों को फ्रीज करने आदेश भी दे दिया है.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
88 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें