Sanjeev Mukhiya Arrested: NEET पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पिछले 11 महीने से चकता दे रहा था. आखिरकार वह पुलिस के हाथ लग ही गया. संजीव मुखिया की गिरफ्तारी से बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, गिरफ्तार संजीव मुखिया से पूछताछ की जा रही है. उसपर 3 लाख का इनाम घोषित किया गया था.
संजीव मुखिया नीट के अलावा कई और प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में आरोपी रह चुका है. कई जगह छापेमारी भी हुई, लेकिन इसका कोई पता नहीं चला. लगातार पुलिस को ये चकमा दे रहा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
करीब 11 महीने से पुलिस इसकी गिरफ्तारी में जुटी थी. बता दें कि 5 मई 2024 को NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, उसके बाद से संजीव मुखिया फरार चल रहा था.
झारखंड के देवघर से 6 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी
11 मई 2024 को इस मामले में झारखंड के देवघर से 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उनमें चिंटू भी शामिल था. चिंटू संजीव मुखिया का रिश्तेदार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, नीट के प्रश्नपत्र और उसके जवाब की पीडीएफ फाइल 5 मई की सुबह चिंटू के वाट्सऐप पर ही आया था. लर्न एंड प्ले स्कूल में रखे गए वाईफाई प्रिंटर से उसका प्रिंट लिया गया और अभ्यर्थियों को रटाया गया था. बता दें, जांच एजेंसियों को शक है कि नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया का अहम रोल है.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
2010 में पहली बार नकल कराने में सामने आया था नाम
पहली बार उसका नाम साल 2010 में ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करके छात्रों को नकल कराने में सामने आया था. NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा गांव का रहने वाला है. उसे लोग लूटन मुखिया के नाम से भी बुलाते हैं. 2016 के बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में भी संजीव मुखिया का नाम सामने आ चुका है.
सरकार ने कब किया था इनाम घोषित?
बिहार सरकार ने नीट पेपर लीक मामले में फरार संजीव मुखिया पर 7 अप्रैल 2025 को 3 लाख का इनाम घोषित किया था. संजीव मुखिया की तलाश में आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की थी.