19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

सीवान में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, परिजन शव लेकर फरार

Bihar Crime: शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही पुलिस टीम को परिजनों ने धक्का देकर रोक दिया और हंगामा करते हुए शव को अपने साथ ले भागे. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस व परिजनों के बीच तीखी झड़प भी हुई.

Bihar Crime: सीवान में शनिवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक बाजार में कपड़े की खरीदारी करने गया था, तभी दर्जनभर युवकों ने उसे मॉल से बाहर बुलाकर हत्या कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, इसी दौरान परिजन शव छीनकर भाग निकले और सड़क पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन करने लगे. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग को लेकर रची गयी साजिश के तहत की गई है.

मॉल से बाहर बुलाकर चाकू गोदकर की हत्या

घटना सीवान के महादेवा थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी मोड़ की है. मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भिड़िया गांव निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. मृतक के भाई सूरज के अनुसार, रवि देवघर जाने की तैयारी में था और कपड़े खरीदने सीवान आया था. इसी दौरान मनसाहाता गांव के एक दर्जन युवक वी टू मॉल पहुंचे और बातचीत के बहाने रवि को बाहर बुलाया. फिर बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी.

Also Read-डेब्यू से पहले ही Gaikwad की Exit! अचानक हटे, कोच भी रह गए सन्न

हत्या से पहले दी थी धमकी

सूरज ने बताया कि हत्यारों ने पहले ही कहा था कि रवि को या तो पीटेंगे या चाकू से मार देंगे. रवि को साथ गया युवक और एक अन्य कर्मचारी नीतीश ने भी वारदात से पहले संदिग्धों की हरकतों पर संदेह जताया था. फिर भी मौका मिलते ही आरोपियों ने रवि को मॉल से बाहर निकाला और चाकू मारकर फरार हो गए.

शव ले भागे परिजन, सड़क पर किया उत्पात

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था. इस दौरान दो दर्जन परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस से शव छीनकर तीन भिड़िया मोड़ की ओर भाग निकले. इसके बाद शव को बीच सड़क पर रखकर सीवान-बरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे.

पुलिस से हाथापाई, महिला ने इंस्पेक्टर को काटा

बवाल के दौरान पुलिस के समझाने पर भी परिजन नहीं माने. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों से धक्का-मुक्की शुरू हो गई. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की. इसी बीच एक महिला ने नगर इंस्पेक्टर की उंगली दांत से काट ली, जिससे वे घायल हो गए. काफी देर तक सड़क पर तनाव का माहौल बना रहा.

Also Read-चंदन मिश्रा हत्याकांड पर चिराग पासवान का फूटा गुस्सा; ADG पर भड़के, बोले– ये लीपापोती है

पुलिस बोली—लव अफेयर का मामला, जांच जारी

महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी विवाद और प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
23 ° C
23 °
23 °
49 %
3.6kmh
39 %
Mon
22 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें