29 C
Delhi
Saturday, July 26, 2025
- Advertisment -

वज्रपात से झारखंड में कोहराम; 5 जिलों में 8 की मौत, 6 घायल, 17 मवेशी भी चपेट में आए

Lightning Strike News: झारखंड में एक बार फिर आसमानी आफत ने कहर ढाया है. वज्रपात की चपेट में आकर रांची समेत पांच जिलों में आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं.

Lightning Strike News: झारखंड में बारिश और वज्रपात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार शाम से अब तक राज्य के पांच जिलों रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, साहिबगंज और पाकुड़ में वज्रपात की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं. साथ ही 17 मवेशियों की भी जान चली गई है. रांची और हजारीबाग में दो-दो लोगों की जान गई, जबकि गिरिडीह, साहिबगंज और पाकुड़ से एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है.

रांची के तमाड़ और सिल्ली में दो लोगों की मौत, दो घायल

रांची जिले के तमाड़ और सिल्ली प्रखंड में वज्रपात से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. तमाड़ के जानुमपीड़ी गांव में सुनीता देवी (35) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथ खेत में काम कर रही किरण देवी (30) घायल हो गईं. दूसरी ओर सिल्ली के बुढ़ागुजु गांव में खेत से लौट रहे बिमल उरांव (40) की वज्रपात से मौत हो गई. वहीं घाघरा गांव में रामप्रसाद महतो की बेटी संध्या कुमारी (15) खाना बनाते समय वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गईं.

Also Read-सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, ट्रेन ब्लास्ट के दोषियों की रिहाई फिलहाल नहीं

हजारीबाग के विष्णुगढ़ और इचाक में भी दो की मौत

हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ और इचाक प्रखंड में भी वज्रपात से दो लोगों की जान चली गई. मृतकों में कौसर अंसारी (18), निवासी विष्णुगढ़ और इत्तेफाक अशरफ (20), निवासी इचाक शामिल हैं. इस घटना में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में शकीला खातून, शहीदुन खातून, रुबिया खातून और एक अन्य महिला का नाम सामने आया है.

संताल परगना में तीन लोगों की मौत

साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मयूरकोला गांव में पोखर में स्नान करते समय मानती देवी (55) और फूलचुआं गांव में उर्मिला देवी (35) की वज्रपात से मौत हो गई. वहीं पाकुड़ जिले के हिरणपुर के कदमटोला गांव में अनिल भंडारी (60) अपने बैल की रस्सी खोलने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

गिरिडीह में महिला की गई जान

गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में निमियाघाट थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में वज्रपात से चिंता देवी (65) की मौत हो गई. वह खेत में धनरोपनी कर रही थीं, तभी अचानक वज्रपात हो गया.

17 मवेशियों की भी गई जान

सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के घोड़ीटोली गांव में छह बैल और आठ बकरियों की वज्रपात से मौत हो गई. चरवाहा बाल-बाल बच गया. गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड में दो बैल की मौत हुई. वहीं रांची जिले के तमाड़ प्रखंड के बुरुडीह गांव में अर्जुन सिंह मुंडा के एक मवेशी की वज्रपात से जान चली गई.

Also Read-ED का बड़ा एक्शन; अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी

इसे भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.8 ° C
29.8 °
29.8 °
71 %
8.6kmh
100 %
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
34 °
Tue
31 °
Wed
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close