India Vs Pakistan War: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को और कड़ा करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए सटीक हवाई हमलों में 31 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 46 अन्य घायल हुए हैं. यह जानकारी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के हवाले से दी है. भारत ने इन हमलों में आतंकियों के 9 ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया.
भारत की इस साहसिक कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर कायराना हरकत करते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में भारतीय सेना के एक वीर जवान, लांस नायक दिनेश कुमार, शहीद हो गए. व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि लांस नायक दिनेश कुमार ने 7 मई को पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.
Lance Naik Dinesh Kumar of 5 Field Regiment laid down his life on 07 May during Pakistan Army shelling.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
We also stand in solidarity with all victims of the targeted attacks on innocent civilians in Poonch Sector: Indian Army’s White Knight Corps pic.twitter.com/l1ICtpQj4A
भारतीय सेना ने शहीद जवान के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वह पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर किए गए लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है.
पाकिस्तानी गोलीबारी में 15 नागरिकों की मौत
पाकिस्तानी सेना की इस अंधाधुंध गोलीबारी का शिकार आम नागरिक भी हुए हैं. बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों को निशाना बनाया और मोर्टार के गोले दागे. इस बर्बर हमले में चार मासूम बच्चों और एक सैनिक सहित कम से कम 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 57 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें-
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दर्द से छटपटाया पाकिस्तान, LOC पर की भीषण गोलाबारी, 15 लोगों की मौत
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजा
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के सैकड़ों निवासियों को अपने घरों को छोड़कर भूमिगत बंकरों या सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस गोलाबारी में कई मकान, वाहन और एक गुरुद्वारा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिला और राजौरी के साथ-साथ उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है.
भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जवाबी कार्रवाई में दुश्मन पक्ष को भारी नुकसान हुआ है और उनकी कई चौकियां नष्ट कर दी गई हैं. यह ध्यान देने योग्य है कि 25 फरवरी, 2021 को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते के नवीनीकरण के बाद यह पहली बार है कि LoC पर इतनी भीषण गोलाबारी देखने को मिली है.
पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालय से भी गोलाबारी की खबरें आ रही हैं, जिससे दर्जनों रिहायशी मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी सीमा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा और पाकिस्तान की किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देगा.