Bihar News: बिहार के सीमांचल इलाके में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने दो जिलों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की. पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित हरदा बाजार रेड लाइट एरिया में शुक्रवार को पुलिस ने दबिश दी, जहां से पांच महिलाओं और नौ पुरुषों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान दो नाबालिग लड़कियों को भी मुक्त कराया गया. इनमें एक लड़की मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है.
सूचना मिली थी कि बाहर से लड़कियों को लाकर यहां जबरन देह व्यापार कराया जाता है. जैसे ही पुलिस पहुंची, इलाके में भगदड़ मच गई. कुछ लोग भाग निकले, जबकि कई को पकड़ लिया गया. पुलिस ने कई घरों की तलाशी ली और संदिग्धों को खदेड़कर गिरफ्तार किया.
कार्रवाई सवेरा एनजीओ की सूचना पर की गई, जिसमें बड़े रैकेट के सक्रिय होने का अंदेशा जताया गया था. छापेमारी के समय मौके पर भीड़ भी जमा हो गई.
इसे भी पढ़ें-बिहार में DSP की संपत्ति देखकर उड़ जाएंगे होश, घर पर मिली दौलत की खान
एसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम
पूर्णिया एसपी के आदेश पर ट्रैफिक डीएसपी सह प्रभारी सदर एसडीपीओ वन कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में टीम बनाई गई. इसमें मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, महिला थाना की पुलिस और सादे लिबास में कई पुलिसकर्मी शामिल थे. महिला पुलिसकर्मी भी टीम का हिस्सा थीं. पुलिस अब हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
अररिया में भी छापेमारी, तीन नाबालिग रेस्क्यू
अररिया जिले में भी गुरुवार रात रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई. फारबिसगंज थाना पुलिस और डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित टीम ने रेफरल रोड के पास स्थित इलाके से पांच महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया. जिला समन्वयक बाल मित्र संस्थान पटना की सूचना पर यह कार्रवाई हुई. यहां से तीन नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया. तलाशी के दौरान एक घर में तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाई गईं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के बयान
मरंगा थाना के थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि सवेरा एनजीओ की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें दो नाबालिग लड़कियां भी मुक्त कराई गई हैं. सभी से बारीकी से पूछताछ हो रही है. अररिया थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि छापेमारी के समय वहां अफरा-तफरी मच गई थी और कई लोग मौके से भाग निकले. पुलिस ने संदिग्ध घरों की तलाशी लेकर छह लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में DSP के ठिकानों पर SUV का छापा, 75 लाख कैश जब्त, FIR दर्ज
रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन