भागलपुर शहर में बिजली संकट
Bhagalpur News: भागलपुर शहर में मुख्य सड़कों को छोड़कर, गली-मोहल्लों में लो-वोल्टेज की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है, जिससे आम नागरिक अत्यधिक परेशान हैं. बढ़ती गर्मी और उमस ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है, वहीं बिजली विभाग के अधिकारी वातानुकूलित कमरों से बाहर निकलकर इस समस्या का समाधान करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कुछ नागरिकों ने मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराने का मन बनाया है, तो कुछ ने विभाग के कार्यालय जाकर अपना विरोध जताने का विचार किया है.
जिस तेजी से तापमान बढ़ रहा है और उमस भरी गर्मी पड़ रही है, उससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है. सोमवार को शहर के कई इलाकों में फॉल्ट के कारण बत्ती गुल रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मशाकचक में शाम करीब छह बजे फ्यूज उड़ने से इलाके में लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे लगभग दो घंटे तक लोग गर्मी से जूझते रहे. शिकायत के घंटों बाद बिजलीकर्मी पहुंचे, तब जाकर आपूर्ति बहाल हो पाई. इस दौरान पंखे भी ठीक से नहीं चल पाए, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं.
हुसैनाबाद के मुलगपुरा इलाके में शाम को बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई. तिलकामांझी चौक के पास दोपहर करीब 2:27 बजे फेज उड़ने से कई घरों की बिजली गुल हो गई. इसी तरह, स्टेशन चौक और गुरुद्वारा रोड में भी शाम को फेज उड़ने के कारण बिजली की समस्या बनी रही.
विक्रमशिला फीडर से जुड़े दर्जनों इलाकों में सोमवार को लो-वोल्टेज की समस्या बनी रही. मोतीलाल लेन में ट्रांसफार्मर सड़क पर होने और आपूर्ति लगभग आधा किलोमीटर दूर होने के कारण वोल्टेज की समस्या गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा, कोबी बाड़ी, सिकंदपुर, हसनगंज और आसपास के इलाकों के लोगों को भी लो-वोल्टेज के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर में लाइन ट्रिपिंग पर कोई नियंत्रण नहीं है. एक-एक फीडर कई-कई बार ट्रिपिंग करता रहा, लेकिन अधिकारी बेफिक्र बने रहे. यहां तक कि हाईटेंशन लाइन की ट्रिपिंग की वजह से पावर सब-स्टेशन और उसके फीडर की बिजली भी बार-बार आती-जाती रही. सबसे ज्यादा समस्या सिविल सर्जन, टीटीसी और अलीगंज उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में देखी गई.
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देने और लो-वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि बढ़ती गर्मी में लोगों को राहत मिल सके.