29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीभागलपुर में निगम के 02 कर्मचारी सस्पेंड, एक को शवदाह गृह और...

    भागलपुर में निगम के 02 कर्मचारी सस्पेंड, एक को शवदाह गृह और दूसरे को भेजा डंपिंग ग्राउंड, जानें पूरा मामला

    Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में निगम के 02 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नगर आयुक्त ने निलंबित कर दिया है. एक कर्मचारी का मुख्यालय डंपिंग ग्राउंड और दूसरे का शवदाह गृह तय किया है. निगम प्रशासन द्वारा निलंबन की कार्रवाई से कर्मचारियों के बीच हडकंप मच गया है.

    Bhagalpur News : नगर निगम प्रशासन ने टैक्स कलेक्टर अशोक मंडल और अनुसेवक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों पर यह कार्रवाई अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता, कदाचार और स्वेच्छारिता मानते हुए की है. टैक्स कलेक्टर पर होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने का आरोप है और उनको यह राशि जमा करने के लिए बार-बार निर्देश दिया जा रहा था लेकिन, उनकी ओर से आदेश की अवहेलना की जा रही थी. अनुसेवक मनोज कुमार को पंप चालने के लिए वार्ड नंबर-4 के बाबू टोला स्थित नलकूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. प्रतिनियुक्ति के बाद भी वह योगदान नहीं दे रहा था. उनसे कई बार बोला गया लेकिन, आदेश का पालन नहीं किया. इसके मद्देनजर कार्रवाई की गयी है. टैक्स कलेक्टर को निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय शवदाह गृह बरारी तय किया है. वहीं,अनुसेवक को कनकैथी डंपिंग ग्राउंड भेजा है.

    टैक्स कलेक्टर : 31 लाख के गबन का है आरोपी, जमा नहीं कर रहा था पैसा

    टैक्स कलेक्टर पर 31 लाख की राशि गबन करने का आरोप है. आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी. उप नगर आयुक्त को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. कर संग्राहक अशोक मंडल पर उनके वार्ड में प्रतिनियुक्ति के दौरान वसूले गए 31 लाख 71 हजार 900 रुपये नगर पालिका कोष में जमा करने के बजाए अपने पास रख लिए. प्रधान महालेखाकार की ऑडिट में यह गड़बड़ी पकड़ी गई थी. नगर आयुक्त के आदेश के बाद उन्होंने 10 लाख रुपये निगम कोष में जमा किए थे. निर्देश के बावजूद छह अगस्त 2024 तक उन्होंने बाकी रकम जमा नहीं की. वहीं, छह अगस्त को कार्यालय अवधि के दौरान वह बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए. जुलाई माह की रिपोर्ट के अनुसार वह बिना स्वीकृति के 13 दिन अनुपस्थित रहे. नगर आयुक्त ने अशोक मंडल के इस कृत्य को अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता, वित्तीय अनियमितता, कदाचार और स्वेच्छारिता मानते हुए निलंबित कर दिया है. अब अशोक मंडल निलंबित अवधि के दौरान शवदाहगृह बरारी में तैनात रहेंगे.


    अनुसेवक : ट्रांसफर के बाद नहीं किया ज्वाइन, करता रहा आदेश की अवहेलना

    अनुसेवक मनोज कुमार पर निलंबन की कार्रवाई उनके द्वारा आदेश की अवहेलना करने, कर्तव्यों का पालन नहीं करने व अनुशासनहीनता सहित कदाचार करने के आरोप में की गयी है. विभागीय कार्रवाई के लिए उपनगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान को संचालन पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक को उपस्थापन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. दरअसल, भीषण गर्मी में निर्बाध जलापूर्ति के उद्देश्य से अनुसेवक मनोज कुमार को पंप चालने के लिए वार्ड नंबर-4 के बाबू टोला स्थित नलकूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. उन्होंने अपना योगदान नहीं दिया है. स्पष्टीकरण पूछा गया और उन्होंने जवाब भी दिया. बावजूद, इसके उन्होंने योगदान नहीं दिया. समयपाल द्वारा दोबारा इसकी रिपोर्ट की गयी. प्रभारी जलकल शाखा द्वारा कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की गयी. उनसे दोबारा स्पष्टीकरण पूछा गया. फिर से उन्होंने जवाब दिया लेकिन, इस बार के जवाब को संतोषजन नहीं बताया गया और प्रशासी एवं नियंत्री पदाधिकारी के आदेश की लगातार अवहेलना करने, कर्तव्यों का पालन नहीं करने व अनुशासनहीनता सहित कदाचार करने के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की गयी.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें