31.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

विकास की कल्पना केवल समर्पित अभियंताओं से ही संभव; अभियंता दिवस पर IG ने दिया संदेश

Bhagalpur News :

- Advertisement -

Bhagalpur News : भागलपुर अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति ने भारत रत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती 58वें अभियंता दिवस के रूप में मनाई. समारोह का आयोजन संयुक्त कार्यालय भवन परिसर स्थित विश्वेश्वरैया परिसर में किया गया. उद्घाटन आइजी विवेक कुमार ने दीप प्रज्वलित किया और कहा कि किसी भी विकास योजना की कल्पना भी अभियंताओं के समर्पण के बिना अधूरी रहती है. उन्होंने अभियंताओं से आग्रह किया कि वे निर्भीक होकर कार्यस्थलों पर पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ काम करते रहें. हमारी सुरक्षा व्यवस्था हमेशा उनके साथ है.

मुख्य अतिथि और समिति के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर गंगाधर प्रसाद सिंह ने अभियंताओं को उत्साहित किया. विशिष्ट अतिथि इंजीनियर ओम प्रकाश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि समिति के सदस्य 32-33 वर्षों से निरंतर योगदान दे रहे हैं, जो संगठन के गौरव का आधार हैं. संयोजक इंजीनियर पी.सी. मिश्रा ने सरकारी सेवा के साथ संगठन के प्रति जागरूकता बनाए रखने का आह्वान किया.

संरक्षक इंजीनियर कृश्णानंद प्रसाद ने डॉ. विश्वेश्वरैया के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह का संचालन मुख्य संरक्षक इंजीनियर दिनेश प्रसाद सिंह ने किया और कहा कि संगठन और सेवा के प्रति समर्पण ही विश्वेश्वरैया को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

समारोह की शुरुआत अतिथियों और पदाधिकारियों का स्वागत गीत से हुई. सभी ने परिसर में स्थित विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की. समिति के स्वागत सचिव इंजीनियर राधारमण सिंह और सहायक अभियंता ने अतिथियों का अभिनंदन किया. इसके बाद सचिव और सहायक विद्युत अभियंता इंजीनियर प्रणव कुमार मिश्रा ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सदस्यों से एकजुटता का संदेश दिया.

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मो. सोहैल अहमद, विद्युत विभाग के सेवानिवृत मुख्य अभियंता और संस्थापक अभियंता गंगाधर प्रसाद सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड के सेवानिवृत मुख्य अभियंता ओमप्रकाश मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह

कार्यक्रम के दूसरे चरण में संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. समिति के सांस्कृतिक प्रभारी और विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया. आकाशवाणी और अन्य कलाकारों ने मधुरिम कलाओं और गजल का प्रस्तुतीकरण किया. कार्यक्रम का संचालन वरीय उद्घोषक विजय कुमार मिश्र ने किया. उपस्थित लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और इसे प्रेरणादायक बताया.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर को बड़ी सौगात; PM Modi ने 413 करोड़ की एसटीपी परियोजना का किया उद्घाटन

चोटी पकड़कर मारने की धमकी का आरोप, सफाइकर्मी ने पार्षद के खिलाफ की शिकायत

नगर निगम के टेंडर पर आपत्ति, वार्डवार राशि बांटने में पक्षपात का आरोप

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
0kmh
75 %
Mon
27 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here