Bhagalpur News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर कैंसर जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शुरुआती पहचान के माध्यम से उचित उपचार सुनिश्चित करना रहा.
इस कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सोमन के चटर्जी, आईएमए सचिव डॉ. सीमा सिंह, स्वास्थ्य सप्ताह अध्यक्ष डॉ बीके जयसवाल, स्वास्थ्य सप्ताह सचिव डॉ अशुतोष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
मुख्य अतिथि डॉ बीना सिन्हा, संयोजक डॉ वर्षा सिन्हा, ऑन्को सर्जरी विशेषज्ञ डॉ राजेश गोस्वामी ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए. डॉ गोस्वामी ने “कार्सिनोमा ब्रेस्ट एवं इसका प्रबंधन” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया, जिसमें स्तन कैंसर, इसके जोखिम और उपचार के नवीनतम विकल्पों पर प्रकाश डाला गया.
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिविर में डॉ प्रो एसएन झा, डॉ विभा चौधरी, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ. बीना सिन्हा, डॉ रोमा यादव, डॉ रेखा झा, डॉ वर्षा सिन्हा, डॉ अल्पना मित्रा और डॉ मुज़रत सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी.
शिविर में कुल 50 मरीजों की जांच की गई, जिसमें मुंह, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई. इसके अतिरिक्त 20 मरीजों की बायोप्सी भी की गई, ताकि संभावित मामलों का गहन परीक्षण किया जा सके.
कल आयोजित होगी वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर
आईएमए, भागलपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार 3 अप्रैल, 2025 को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आईएमए हॉल, भागलपुर में किया जाएगा. इस शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हृदय, मधुमेह, रक्तचाप, हड्डियों व नेत्र संबंधी रोगों की जांच एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा.
आईएमए भागलपुर ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं.