IIT Kanpur
IIT Kanpur: विदेशी नागरिकों और ओसीआइ, पीआइओ उम्मीदवारों के लिए जेइइ एडवांस 2025 के लिए आइआइटी कानपुर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सात अप्रैल से शुरू करेगा. जेइइ एडवांस 2025 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दो मई है. यह आइआइटी एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in. के अनुसार है. इस पर दिये गये अपडेट के अनुसार, विदेशी नागरिकों के लिए जेइइ एडवांस 2025 आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि पांच मई है.
विदेशी उम्मीदवार और ओसीआइ, पीआइओ उम्मीदवार, जिन्होंने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी कर ली है, वे आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदकों के लिए जेइइ मेंस स्कोर अनिवार्य नहीं है.
जेइइ एडवांस की प्रवेश परीक्षा 18 मई को होनी है. एनटीए जेइइ मेंस 2025 सत्र-2 की परीक्षाएं दो से नौ अप्रैल को आयोजित करेगा. विदेशी नागरिकों के उम्मीदवारों को आवंटित सीटें प्रत्येक पाठ्यक्रम में कुल सीटों की संख्या के 10% के साथ अतिरिक्त हैं.