Muzaffarpur News: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार और आम गोला के बीच सोमवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ युवकों ने एक कपड़ा दुकानदार पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. हमला बकाया 5 हजार रुपये की रकम को लेकर किया गया.
पीड़ित दुकानदार ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. उसने बताया कि एक होलसेलर का 5 हजार रुपये बकाया था, जो वह मंदी के चलते नहीं चुका पाया. इसी बात को लेकर होलसेलर 8–10 लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर हमलावरों ने मारपीट की और सिर पर वार कर दिया. दुकानदार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा.
हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोग जुटे, जिसके बाद हमलावर भागने लगे. उनमें से एक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमलावरों की मंशा जान से मारने की थी. लोगों की मदद से उसकी जान बची.
काजीमोहम्मदपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दूसरे पक्ष को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें-
जानिए आज किसे मिलेगी सफलता, किसे रहना होगा सतर्क — 30 जुलाई 2025 का राशिफल
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश