37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    HomeएजुकेशनTilkaManjhi Bhagalpur University: बिल्डिंग हैंडओवर नहीं किया तो ठेकेदार पर दर्ज होगी...

    TilkaManjhi Bhagalpur University: बिल्डिंग हैंडओवर नहीं किया तो ठेकेदार पर दर्ज होगी प्राथमिकी

    Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने ठेकेदारों को अल्टीमेटम दिया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि जो संवेदक अधूरा काम छोड़े हैं, वह सप्ताह भर के अंदर बिल्डिंग हैंडओवर करें. ऐसा नहीं करने वाले संवेदकों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कॉलोजों के प्राचार्य को एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिए हैं.

    Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने बुधवार को अधिकारियों व प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की. छात्रावासों की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली. कमियों को दूर कर जल्द छात्रावास चालू करने का निर्देश दिया गया है.  वैसे संवेदक जिन्होंने अधूरा काम छोड़े हैं. उन्हें एक सप्ताह के अंदर बिल्डिंग हैंड ओवर करने को कहा है. ऐसा नहीं करने वाले संवेदकों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जारी किए हैं. यह निर्देश कॉलेजों के प्राचार्य को मिला है.

    कुलपति ने जेपी कॉलेज नारायणपुर के छात्रावास मामले की समीक्षा की. प्रभारी प्राचार्य ने कुलपति को बताया की छात्रावास में बिजली, पानी, पहुंच पथ सहित अन्य मूलभूत संसाधन की घोर कमी है. गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन तत्कालीन प्रतिकुलपति प्रो रमेश कुमार द्वारा वर्ष 2022 में ही किया जा चुका है.

    उन्होंने कहा कि जेपी कॉलेज के छात्रावास के लिए तीन दिनों में आवेदन नहीं आया, तो उसमें होगा शैक्षणिक कार्य वीसी ने जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रभारी प्राचार्य से कहा कि वे हॉस्टल में रहने के इच्छुक छात्राओं से आवेदन लें, तीन दिनों के अंदर एक भी आवेदन नहीं आता है, तो ऐसी स्थिति में उस भवन का प्रयोग छात्र हित में अन्य शैक्षणिक कार्य के लिए करने पर विचार किया जायेगा.

    बैठक में जेपी कॉलेज नारायणपुर, जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया व मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सहित विश्वविद्यालय अधिकारी जुड़े थे.

    प्राचार्य ने कराया इन बातों से अवगत

    मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के छात्रावास के मामले में प्रभारी प्राचार्य डाॅ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो महिला छात्रावासों में से एक की स्थिति थोड़ी बहुत अच्छी है. फर्श, बिजली, पानी, बाउंड्री वॉल आदि की जरूरत है. वहीं एक छात्रावास क्षतिग्रस्त है. कुलपति ने प्रभारी प्राचार्य को बाउंड्री वॉल की लंबाई की मापी कराकर रिपोर्ट के साथ मीटिंग में आने को कहा. जीबी कॉलेज नवगछिया के प्राचार्य ने बताया कि संवेदक द्वारा हॉस्टल का काम अधूरा है. कुलपति ने विश्वविद्यालय इंजीनियर को निर्देश दिया कि वे जितना कार्य अभी तक हुआ है उस कार्य का कंप्लीशन सर्टिफिकेट दें.

    सभी चारों कॉलेज के प्राचार्य हॉस्टल संबंधी पंजी के साथ आज वीसी से मिलेंगे मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने बताया कि उनके यहां निर्मित गर्ल्स हॉस्टल चालू करने की स्थिति में है. छात्रावास में सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा दिये गये हैं. कुलपति जल्द ही मारवाड़ी कॉलेज के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. गुरुवार को वीसी सभी चारों प्राचार्यों को छात्रावास से संबंधित संचिका के साथ विश्वविद्यालय मुख्यालय तलब किया है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें