27.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Jharkhand High Court : रांची सदर अस्पताल के बाहर एंबुलेंस अटकी तो ये होंगे जिम्मेदार

Jharkhand High Court : रांची सदर अस्पताल में जाम के कारण एंबुलेंस फंसने की घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया. कोर्ट ने ट्रैफिक एसपी और सिविल सर्जन को जिम्मेदार ठहराया.

Jharkhand High Court : झारखंड हाईकोर्ट ने रांची सदर अस्पताल के बाहर प्रसूता को ला रही एंबुलेंस के ट्रैफिक जाम में फंसने की घटना को गंभीर माना है. अदालत ने स्वतः संज्ञान लेकर मामले पर सुनवाई की और भविष्य में इस तरह की स्थिति टालने के लिए कड़े निर्देश दिए. कोर्ट ने साफ कहा कि अब यदि अस्पताल के मुख्य गेट या परिसर में एंबुलेंस बाधित होती है, तो इसकी जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी और सिविल सर्जन पर होगी.

मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने कहा कि जीवन और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नागरिकों का मौलिक अधिकार है. संविधान का अनुच्छेद 21 न सिर्फ जीवन बल्कि आपात स्थिति में समय पर इलाज उपलब्ध कराने की गारंटी भी देता है. अदालत ने पाया कि रांची सदर अस्पताल में मरीजों को पहुंचने में लगातार दिक्कतें आ रही हैं और प्रशासनिक लापरवाही के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है.

कोर्ट ने जताई नाराजगी

पीठ ने यह भी टिप्पणी की कि पुलिस और अस्पताल प्रबंधन दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं और एक-दूसरे पर दोष डालते रहे हैं. अदालत ने इसे अस्वीकार्य बताया और कहा कि राज्य की जिम्मेदारी है कि लोगों को बिना रुकावट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

अवैध पार्किंग पर लगेगी रोक

अदालत ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया है कि अस्पताल के प्रवेश द्वार के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि ऑटो और अन्य वाहनों की अवैध पार्किंग से मार्ग अवरुद्ध न हो. साथ ही, पुरुलिया रोड पर भीड़ कम करने और यातायात को सुचारू रखने के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया गया है.

अस्पताल परिसर में सुधार की जरूरत

सिविल सर्जन को कहा गया है कि अस्पताल कैंपस के भीतर वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित करें. यदि भविष्य में लापरवाही से गाड़ियां इस तरह खड़ी पाई जाती हैं कि आपातकालीन मार्ग अवरुद्ध हो, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी. हाईकोर्ट ने साफ किया कि दोनों अधिकारी मिलकर यह देखेंगे कि ऐसी स्थिति दोबारा न दोहराई जाए.

इसे भी पढ़ें-

झारखंड के टॉपर्स को सीएम हेमंत सोरेन का खास सम्मान, मिले स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये

‘मेरी मां का अपमान, देश की बेटी का अपमान’ – पीएम मोदी का भावुक बयान

इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
30 ° C
30 °
30 °
66 %
2.6kmh
75 %
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here