36.1 C
Delhi
Wednesday, April 23, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीगंदगी और कचरा पसरा रहेगा तो दुर्गंध आप सभी को ही झेलनी...

    गंदगी और कचरा पसरा रहेगा तो दुर्गंध आप सभी को ही झेलनी पड़ेगी; बोले भागलपुर डीएम

    Bhagalpur News: भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में कहा कि सफाई एक महत्वपूर्ण कार्य है जो स्वस्थ और सुंदर वातावरण बनाये रखने में मदद करता है. अपने आसपास की जगह साफ रखें और कूड़े को उचित तरीके से निपटें. सफाई से बीमारियों और संक्रमणों को फैलने से रोका जा सकता है.

    Bhagalpur News: मोहल्ला स्वच्छ और साफ रहेगा तो स्वच्छ और ताजी हवा मिलेगी. गंदगी और कचरा पसरा रहेगा तो दुर्गंध भी आप सभी को ही झेलनी पड़ेगी. जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को टाउन हॉल परिसर में आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों से ये बातें कही. उन्होंने कहा कि गंदगी और कचरा पसरा रहेगा तो दुर्गंध भी आप सभी को ही झेलनी पड़ेगी.

    सफाई एक महत्वपूर्ण कार्य है जो स्वस्थ और सुंदर वातावरण बनाये रखने में मदद करता है. अपने आसपास की जगह साफ रखें और कूड़े को उचित तरीके से निपटें. सफाई से बीमारियों और संक्रमणों को फैलने से रोका जा सकता है. साफ-सुथरा वातावरण देखने में अच्छा लगता है और लोगों को खुशी देता है.

    डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद मेयर, डिप्टी महापौर समेत आम लोगों से कहा कि अगर आप राजनीति करेंगे तो सफाई नहीं होगी. राशि भी व्यय नहीं होगी. यह काम करने दूसरी जगह से लोग नहीं आएंगे, आप सभी को ही यह निर्णय लेना है. शहरवासियों ने भी शिकायत की लहजे में बदबू से परेशान की बातें रखी. कहा कि शहर भर में कचरा फैला है. सुबह सैर के लिए घरों से निकलते हैं, तो कचरे के बगल से गुजरना होता है. आना-जाना कचरों के बीच से हो रहा है. हम सभी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.

    देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अतिक्रमण का एकजुट होकर करना चाहिए था विरोध

    शहरवासियों की इस समस्या पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने नगर निगम की ओर इशारा कर कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान की रखनी होगी. वहीं, पार्षदों की ओर से वार्डों में उठाए हथिया नालों की सफाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हथिया नाले पर जब अतिक्रमण हो रहा था तो सभी लोगों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए था. उन्होंने नगर सरकार से कहा कि आप लोग नाला निर्माण शुरू कराइए, अतिक्रमण प्रशासन हटा देगा. लेकिन, अतिक्रमण हटाने के बाद फिर दोबारा वहां अतिक्रमण न होने पाये, यह देखना आप सभी का काम है.

    इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना से की. इस मौके पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर, संजय कुमार सिन्हा, पार्षद अनिल पासवान, नंदिकेश शांडिल्य, गोविंद बनर्जी तथा कुमकुम देवी समेत दर्जनों वार्ड के पार्षद तथा शहरवासी थे.

    इसे भी पढ़ें

    शहरवासियों की जागरूकता से ही निपटेगी

    डीएम ने कहा कि सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि शहर में विकास, कचरा प्रबंधन तथा साफ-सफाई आदि कार्य को प्रमुखता दिया जाना चाहिए. शहर की जो भी समस्याएं हैं, वह शहरवासियों की जागरूकता से ही निपटेगी. इसके लिए नगर निकाय में पहले सफाई का कार्य होता है, दूसरा विकास का कार्य होता है. वार्ड पार्षदों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा का पोर्टल उपलब्ध है. जिस पर सभी लाभुकों का नाम दिखता है.

    अगर किसी का नाम छूटा हुआ है तो बताएं, दस दिनों के अंदर स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी. राशन कार्ड में किसी का नाम छूटा है तो आवेदन करवा दीजिए, नाम जुड़ जायेगा. राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए सरकार ने बजट का प्रावधान किया. पैसा आया, लेकिन खर्च नहीं हुआ और पैसा लौट गया. इससे नगर निगम का विकास नहीं होगा. नगर निगम के हित में कार्य करना होगा. उन्होंने विकास के मुद्दे पर सभी पार्षदों को एकजुट होकर कार्य करने को कहा.

    डॉ प्रीति शेखर ने दी महत्वपूर्ण सुझाव

    शहरी क्षेत्र के क्षेत्र वासियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, जाति आवासीय आदि की सुविधा देने के लिए नगर निगम को ही नोडल एजेंसी बनाया जाना चाहिए. ताकि अनावश्यक रूप से शहरी क्षेत्र के नागरिकों को अंचलों के चक्कर न लगाना पड़े. साथ ही साथ दो से चार वार्डो के बीच में पड़ने वाले बड़े सड़कों का निर्माण विभाग के स्तर से कराया जाये. यह सुझाव पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने दी.

    सभी वार्डों में चलेगा 25 अप्रैल से कार्यक्रम

    आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में 25 अप्रैल से लगातार आयोजित होगी. इस दौरान शहर की समस्याओं को लेकर आम लोगों से चर्चा की जायेगी. साथ ही उसके समाधान को लेकर तत्काल उपाय भी किये जायेंगे.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    37 ° C
    37 °
    37 °
    13 %
    5.1kmh
    0 %
    Wed
    44 °
    Thu
    45 °
    Fri
    44 °
    Sat
    45 °
    Sun
    42 °

    अन्य खबरें