Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को मिली हार का कारण ढूढ़ना शुरू कर दिए हैं. इसके लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों का गठन किया है और नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
Congress Committee लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को देश के कई राज्यों में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश आदि राज्य तो ऐसे हैं, जहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल सका. यही कारण है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मिली हार का कारण ढूंढना शुरू कर दिया है. इसके गठित कमेटियां पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और रजनी पाटिल शामिल हैं.
आधा दर्जन फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों के गठन को मंजूरी दी
कांग्रेस ने हार के कारण ढूंढने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अलग-अलग फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों का गठन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कुल 6 फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों के गठन को मंजूरी दी है. स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी उनकी राय ली जाएगी. सभी से बात करने के उपरांत हार के कारणों की रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी.
99 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत
Loksabha 2024 में कांग्रेस को केवल 99 सीटें ही मिलीं हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के इंडिया गठबंधन को कुल 234 सीटें मिली हैं. चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
रोडमैप बनाने का काम शुरू
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कांग्रेस अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट जाना चाहती है.