22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

IED Blast: झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों का हमला, IED ब्लास्ट में CRPF ASI शहीद

IED Blast: सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह शहीद हो गए. घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बल झारखंड-ओडिशा सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

IED Blast: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम विस्फोट में सीआरपीएफ 134 बटालियन के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह शहीद हो गए. विस्फोट की घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है. यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षा बल झारखंड-ओडिशा सीमा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे.

जंगल में छिपा था जानलेवा IED

राउरकेला के बोंलाग थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में शनिवार सुबह आईईडी विस्फोट हुआ. यह बम नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से पहले से जंगल में लगाया गया था. विस्फोट में घायल हुए एएसआई सत्यवान कुमार सिंह को तुरंत इलाज के लिए राउरकेला ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जवान

सुरक्षा बल झारखंड और ओडिशा की संयुक्त टीम के साथ सारंडा के दुर्गम इलाकों में ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान यह घातक विस्फोट हुआ. यह इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित है और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ है.

घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन तेज

हमले के तुरंत बाद इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर घेराबंदी की गई. चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान जारी है. चाईबासा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि हमले के पीछे की साजिश की जांच की जा रही है और पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है.

से भी पढ़ें-

इन टॉप नक्सलियों की तलाश में चल रहा अभियान

सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में भाकपा माओवादी के टॉप नक्सली कमांडर जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, चंदन लोहरा आदि सक्रिय हैं. इन नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों का अभियान और तेज किया गया है.

ऑपरेशन में कौन-कौन सी टीमें शामिल

इस बड़े अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 और 209, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 26, 60, 134, 174, 193 और 197 बटालियन की टीमें शामिल हैं. सभी बल एक संयुक्त ऑपरेशन दल के तहत अभियान चला रहे हैं.

लगातार मिल रही सफलता से बौखलाए नक्सली

सुरक्षा बलों ने हाल के हफ्तों में नक्सलियों के हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा जब्त किया है. ओडिशा से लूटे गए विस्फोटक भी बरामद हुए हैं. इसी से बौखलाकर नक्सलियों ने यह हमला किया और एक बार फिर सुरक्षा बलों को चुनौती दी है.

से भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
23 ° C
23 °
23 °
95 %
4.1kmh
100 %
Fri
22 °
Sat
22 °
Sun
30 °
Mon
29 °
Tue
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें