29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeखेलICC की T20 रैंकिंग : ICC ने जारी की T-20 रैंकिंग, टॉप...

    ICC की T20 रैंकिंग : ICC ने जारी की T-20 रैंकिंग, टॉप ऑलराउंडर बने खिलाड़ी को जानिए, TOP-3 में बदलाव को भी

    ICC Rankings: ICC की ओर से किए गए ऐलान में टी20 इंटरनेशनल के टॉप ऑलराउंडर अब ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस हो गए हैं. मोहम्मद नबी अब टॉप से सीधे नंबर 4 पर आ गए हैं.

    ICC T20 Rankings : ICC से जारी T20 रैंकिंग में इस बार भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं. खास तौर पर ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप 3 में ही उथल पुथल मची है. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर इस बार खूब उठापटक हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर नंबर एक की कुर्सी पर पहुंच गए हैं. 

    मार्कस स्टायनिस ने शानदार प्रदर्शन किया

    T20 वर्ल्ड कप के बीच ICC ने जो नई रैंकिंग जारी की है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टायनिस नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. उनकी रेटिंग इस वक्त 231 की है. अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछली रैंकिंग के बाद एक स्थान की छलांग मारी है. बात अगर दूसरे नंबर के ऑलराउंडर की करें तो इस पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम आता है. उनकी रेटिंग 222 की है और उन्होंने भी एक स्थान की छलांग मारी है. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दो स्थानों की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं. उनकी रेटिंग 218 की है.

    इन्हें हुआ नुकसान

    पिछले सप्ताह टॉपर रहे अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी अब नीचे आ गए हैं. पहले नंबर से वे सीधे नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ है. उनकी रेटिंग इस वक्त 213 की है. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 210 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं.  

    INDIA के हार्दिक पांड्या को हुआ फायदा 

    नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने भी तीन स्थानों का उछाल मारा है. वg अब 199 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर आ गए हैं. INDIA के हार्दिक पांड्या को एक स्थान का फायदा मिला है, वे अब 8 से नंबर 7 पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 192 की है. इंगलैंड के लियाम लिविगस्टन को दो और मोईन अली को भी दो स्थान का नुकसान उठना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम 175 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर बने हुए हैं. आने वाले वक्त में इस रैंकिंग में और भी बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें