IBPS Exam Calendar 2025 : बैंकिंग सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 6 बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं.
IBPS Clerk PO Exam 2025: आईबीपीएस क्लर्क, पीओ, स्पेशलिस्ट ऑफिसर समेत तमाम बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो गई हैं. यह घोषणा इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन(IBPS) ने की है और एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. अभ्यर्थी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक अपनी पढ़ाई का शेड्यूल बना सकते हैं.
देश भर में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल 1 (PO), ऑफिसर स्केल 2 और 3, कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (CSA/क्लर्क) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती की जाएगी.
देखिए बैंक की किस भर्ती की परीक्षा कब होगी
- रीजनल रूरल बैंक (आरआरबी) के ऑफिसर स्केल I की प्रीलिम्स परीक्षा 27, 2 और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. ऑफिस असिस्टेंट की प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को होगी, जबकि ऑफिस असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा 9 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
- ऑफिसर स्केल I की मुख्य परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होगी. ऑफिसर स्केल II और III की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा भी 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
- पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ और एमटी) के पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को होगी. मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
- कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को होगी, और मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.
पद | प्रारंभिक परीक्षा | मुख्य परीक्षा/सिंगल परीक्षा |
आरआरबी ऑफिसर स्केल I | 27 जुलाई 2025, 02 अगस्त 2025 और 3 अगस्त 2025 | 13 सितंबर 2025 |
ऑफिसर स्केल II और III | NA | 13 सितंबर 2025 |
ऑफिस असिस्टेंट्स | 30 अगस्त 2025, 06 सितंबर 2025 और 07 सितंबर 2025 | 09 नवंबर 2025 |
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) | 4 अक्टूबर 2025, 5 अक्टूबर 2025, 11 अक्टूबर 2025 | 29 नवंबर 2025 |
स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SPL) | 22 नवंबर 2025, 23 नवंबर 2025 | 04 जनवरी 2026 |
कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (CSA) | 06, 07, 13, 14 दिसंबर 2025 | 1 फरवरी 2026 |
आईबीपीएस का यह कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी किया गया है. जिसे अभ्यर्थियों दिए गए लिंक की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड करें-
IBPS Exam Calendar 2025 Download PDF
इस टेंटेटिव कैलेंडर में सिर्फ परीक्षाओं की तारीखें बताई गई हैं.
नोटिफिकेशन यहां देखें
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ibps.in पर नोटिफिकेशन प्रकाशित की जाएगी. छात्रों को प्रत्येक परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर जाना चाहिए.