IAS Transfer Posting: पूजा सिंघल एक चर्चित IAS अधिकारी है. मनरेगा घोटाले की आरोपी है और करीब 28 महीने तक जेल की सजा भुगत चुकीं है. इन्हें अब पोस्टिंग मिल चुकी है. 15 आईएएस अधिकारियों के फेरबदल की सूची में उनका भी नाम शामिल है. ऐसे वह पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत थी. यहां जानें, उन्हें किस विभाग की सचिव बनायी गयी है.
IAS Transfer Posting: पूजा सिंघल एक चर्चित IAS अधिकारी है. मनरेगा घोटाले की आरोपी है और करीब 28 महीने तक जेल की सजा भी भुगत चुकीं है. इन्हें अब पोस्टिंग मिल चुकी है. 15 आईएएस अधिकारियों के फेरबदल की सूची में उनका भी नाम शामिल है. ऐसे वह पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत थी. हाल में निलंबन मुक्त की गईं पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उनके पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. मंगलवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश जारी किया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सितंबर 2024 में जमानत मिली थी?
खूंटी में मनरेगा स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 28 महीने तक जेल में बंद रहने के बाद आईएएस पूजा सिंघल को सितंबर 2024 में जमानत मिली थी. जिसके बाद जनवरी में उनका निलंबन वापस ले लिया गया और अब उन्हें पोस्टिंग भी मिल गई है.
क्या है IAS पूजा सिंघल पर आरोप
IAS अधिकारी पूजा सिंघल वही है, जिन पर झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा घोटाले का आरोप लगा है. जेल में बंद रहने के बाद सितंबर 2024 में पीएमएलए कोर्ट से जमानत मिली थी. उन्हें भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (बीएनएसएस 2023) के एक प्रावधान के तहत राहत मिली थी, जिसमें प्रावधान है कि अगर कोई आरोपी लंबे समय से जेल में बंद है और उसने उस मामले में दी जाने वाली कुल सजा की एक तिहाई अवधि जेल में बिता ली है, तो उसे जमानत दी जा सकती है.
कोर्ट ने दो-दो लाख रुपए के निजी मुचलके और पासपोर्ट जमा करने की शर्त पर जमानत दी थी. उन्हें जमानत मिलने के बाद 21 जनवरी को राज्य सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने निलंबन मुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें
प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर भागलपुर DM से पदाधिकारियों को मिला टास्क
15 IAS की ट्रांसफर-पोस्टिंग
- मस्त राम मीना, प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग
- पूजा सिंघल, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
- कृपानंद झा, सचिव, परिवहन विभाग
- विप्रा भाल, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
- अरवा राजकमल, सचिव, भवन निर्माण विभाग
- जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग
- मुकेश कुमार, सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग
- राजेश्वरी बी, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत
- सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
- कंचन सिंह, आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
- धनंजय कुमार सिंह, आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
- सीता पुष्पा, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
- विजय कुमार सिन्हा, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
- प्रीति रानी, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
- राजेश प्रसाद, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
पूजा सिंघल : आईटी एंड ई-गवर्नेंस की बनीं सचिव
पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही कहा गया है कि वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में भी रहेंगी.
विप्रा भाल : परिवहन विभाग की सचिव नियुक्त
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को परिवहन विभाग का सचिव बना दिया गया है. वह परिवहन आयुक्त का भी काम देखेंगीं. विप्रा भाल के पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी था. यह प्रभार अब पूजा सिंघल को दे दिया गया है.
मस्त राम मीना: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव की मिली जिम्मेदारी
योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ राजस्व पर्षद के प्रभारी सदस्य के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.